Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpur10 थाना क्षेत्रों के 30 स्थानों पर कन्टेनमेन्ट समाप्त

10 थाना क्षेत्रों के 30 स्थानों पर कन्टेनमेन्ट समाप्त

- Advertisement -
  • पिछले 14 दिनों से नहीं मिला था कोई मरीज

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने पिछले 14 दिनों से जनपद के 30 स्थानों पर कोई कोरोना वायरस संक्रमित न मिलने के चलते वहां पर कन्टेनमेंट खत्म कर दिया है ।

अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन थाना क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों से कोई कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला है, उनमें से कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त की गयी है।

बताया कि थाना जनकपुरी के अन्तर्गत किशन हलवाई वाली गली निकट गणेश चौक बेरी बाग, नन्दवाटिका, गणपति विहार जनता रोड, टीचर्स कालोनी खानआलमपुरा, उत्सव पैलेस के पास वाली गली, जनकनगर, थाना सदर बाजार के अन्तर्गत लालचन्द का मकान गलीरा रोड, पार्वतीधाम कालोनी निकट साहिबजी नगर, गुड्डू राज बिल्डर नवीन नगर, सैन्ट मेरी स्कूल के पास, रोहित मेडिकल स्टोर के सामने पूजापुरम, जगदम्बा मन्दिर के पास हकीकत नगर, पन्त विहार निकट नकुड बाबा का आश्रम, मवीखुर्द मन्दिर के पास रजवाहे की पटरी, न्यू नेहरू नगर, थाना कोतवाली देहात के अन्तर्गत दयावती स्कूल के पास, गौरव विहार कालोनी, सीएचसी कम्पाउण्ड, पुंवारका, सलेमपुर भूकडी गली नं0 5, थाना मण्डी के अन्तर्गत 11बी/1158 यायाशाह, पक्काबाग, थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत ब्लॉक नं0 12 मं0न0 65 लेबर कालोनी, दुर्गा मन्दिर के पास रामविहार कालोनी, धुपबत्ती फैक्टरी के आफिस के पास, थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत भजनलाल आटा चक्की वाली गली, माधोनगर, गढी मलूक नं.-1 टून्टा वाली गली, शक्तिनगर निकट गौशाला, थाना देवबन्द के अन्तर्गत ग्राम कुरडी, घ्याना थाना नागल के अन्तर्गत रेलवे रोड थाना बेहट के अन्तर्गत मोहल्ला महाजनान, संजय कालोनी थाना रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत घाटेडा, सलमान वाली गली मोहल्ला पीपलतला में घोषित हॉट स्पॉट को समाप्त करते हुए कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments