Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

सिलसिला यूं ही चलता रहेगा: कार्तिक आर्यन

CineVadi 1


लव रंजन ने रोमांटिक कॉमेडी ‘प्यार का पंचनामा’ (2011) में कार्तिक आर्यन को बड़ा ब्रेक दिया था। फिल्म में उनके काम की जबर्दस्त सराहना हुई। इसके बाद अब तक वो ‘प्यार का पंचनामा 2’ (2015) ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’(2018), ‘लुका छिपी’ (2019) और ‘पति पत्नी और वो’ (2019) जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

धीरे धीरे बॉलीवुड में रोमांटिक और कॉमिक इमेज बना चुके हैंडसम और चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह बहुत जल्दी अक्षय कुमार की सुपर हिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ के रीमेक में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ भी कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन के प्रशंसक उनकी आने वाली फिल्म ‘धमाका’ को लेकर काफी अधिक उत्साहित हैं। कार्तिक ने इस फिल्म की शूटिंग रिकार्ड समय में कंपलीट की है। उनकी यह बहुत जल्दी दर्शकों के सामने आ सकेगी। प्रस्तुत हैं कार्तिक आर्यन के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:

‘धमाका’ और इसमें अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए?

-राम माधवानी के निर्देशन में बन रही ‘धमाका’, साउथ कोरियन फिल्म ‘द टेरर लाइव (2013)’ का हिंदी रीमेक है। इसमें मैं अर्जुन पाठक नाम के युवक का किरदार निभा रहा हूं जो पेशे से एक पत्रकार है। इसमें मेरे अपोजिट मृणाल ठाकुर हैं।

पहले ‘धमाका’ पूरी तरह महिला केंद्रित थी और मेकर उसे तापसी पन्नू के साथ बनाना चाहते थे लेकिन किसी वजह से उन्होंने इंकार कर दिया। बाद में स्क्रिप्ट हीरो ओरियंटेड बनाकर आपको आॅफर की गई?
-हो सकता है कि ऐसा हो लेकिन इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

सोनम कपूर की ‘नीरजा’ के लिए नाम कमा चुके राम माधवानी के साथ आपकी यह पहली फिल्म है। क्या आपको यकीन है कि आपकी यह फिल्म भी ‘नीरजा’ की तरह आॅडियंस का दिल जीतने में कामयाब रहेगी?

-जी बिलकुल, इसमें कोई शक नहीं है। इसके राइट्स 85 करोड़ जैसी भारी भरकम कीमत पर नेटफ्लिेक्स ने खरीदे हैं। शायद उन्हें भी लगता है कि इसमें किसी तरह के नुकसान की गुंजाइश नहीं है। फिल्म का सब्जेक्ट ऐसा है जो आॅडियंस के साथ निश्चित ही कनेक्ट करेगा।

शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने आपको जिस फिल्म के लिए लिया है, उसके बारे में कुछ बताइए?

-यह एकदम अनोखी लव स्टोरी होगी। इसे अजय बहल डायरेक्ट करेंगे। इस का नाम फ्रेंडी होगा। मैं इसमें पहली बार कैटरीना के साथ काम करूंगा।

बेहद बोल्ड, बिंदास और स्टाइलिश कैनेडियन मॉडल डिंपल शर्मा के साथ, आपके अफेयर की खबरें आजकल सुर्खियों में छाई हुई हैं?

-मैंने डिंपल के साथ 2014 में एक एड. किया था। मैं तो खुद हैरान हूं कि आखिर उनके साथ नाम जोड़े जाने में लोगों ने साल की देरी क्यों कर दी। यह काम तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था। यह पहली बार नहीं है जब मेरा नाम किसी के साथ जोड़ा गया है। इसके पहले भी मेरी को स्टार नुसरत के साथ मेरा नाम जोड़ा जा चुका है और मुझे लगता है कि जब तक मैं यहां हूं, यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img