- जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या हुई 2975
- अब तक जिले में हो चुकी 40 मौत
मुख्य संवाददाता |
बिजनौर: जनपद में कोरोना से एक की मौत हो गई। साथ ही 57 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिल गए। अब जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 2975 हो गई। साथ ही 40 लोगों की मौत भी हो चुकी।
शनिवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने का सिलसिला जारी रहा। नगर के ईदगाह जुलाहान निवासी एक 76 वर्षीय 19 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इलाज के लिए मेरठ भेजा गया था। गत शुक्रवार की रात को कोरोना पाजिटिव की मौत हो गई।
जिले के दीवारपुरा निवासी एक, गोकुलनगर निवासी एक, चाहशीरी निवासी एक, बुखारा निवासी दो, कोतवाली सिटी बिजनौर एक, डीएम आफिस के पीछे नियर शिव मंदिर एक, खत्रियान निवासी एक, काजीपाड़ा निवासी एक, चांदपुर निवासी एक, सहसपुर निवासी एक, मोहल्ला चौधरियान निवासी एक, मोहल्ला जाटान निवासी एक, बुंदकी शुगर मिल निवासी दो, एसबीआई नगीना निवासी एक, लाडपुरा किरतपुर निवासी एक, मुबारकपुर सहरान निवासी चार, मुस्लिम चौधरियान निवासी एक, चांदपुर निवासी एक, खानपुर निवासी एक, अजुपुरा रानी निवासी एक, पीएस नगीना देहात निवासी छह, अभीपुरा निवासी एक, हसुपुरा निवासी एक, कूकड़ा निवासी एक, लाडनपुर निवासी एक, निजामतपुर निवासी एक, अफगानान धामपुर निवासी दो, बसेडा कुंवर निवासी एक,बलकरन धामपुर निवासी एक, टीचर्स कालोनी धामपुर निवासी एक, ताजपुर निवासी दो, थाना रायपुर निवासी एक, आवास विकास कालोनी बिजनौर निवासी दो, बिजनौर निवासी एक, कस्साबान निवासी एक, सराय रफी चांदपुर निवासी एक, हीमपुर बिजनौर निवासी एक, थाना नगीना निवासी एक, वाहिद नगर नजीबाबाद निवासी एक, जाफ्तागंज नजीबाबाद निवासी एक, पतियापाड़ा चांदपुर निवासी एक, शहीदनगर नूरपर निवासी एक, रामनगर निवासी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में एक मौत और 57 नए संक्रमित मिले।
जिले में अब तक मिल चुके पॉजिटिव केस 2975
- डिस्चार्ज 2453
- मौत 40
- एक्टिव केस 482