- जिले में मौत का आंकड़ा पहुंचा 31
- अब तक जनपद में मिल चुके 2586 कोरोना पॉजिटिव केस
मुख्य संवाददाता |
बिजनौर: जनपद में कोरोना से दो और मौत हो गई। साथ ही 34 नए मरीज भी मिल गए। अब तक जिले में 31 मौत कोरोना से हो चुकी। साथ ही अब तक 2586 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके।
जनपद में शुक्रवार को कोरोना से दो मौत और हो गई। इनमें एक मौत टीएमयू मुरादाबाद में नजीबाबाद क्षेत्र के एक वृद्ध की और दूसरी मौत चांदपुर तहसील निवासी एक महिला की मेरठ में मौत हो गई।
सीएमओ के अनुसार दोनों मौत स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज कराई गई। उधर हल्दौर के कुम्हारपुरा में निवासी एक, हल्दौर के जामनोवाला निवासी दो, कुसुम विहार नजीबाबाद निवासी एक, नई बस्ती बिजनौर निवासी एक, घनसूरपुर निवासी एक, कटारमल चांदपुर निवासी तीन, मोहल्ला मुस्लिम चौधरियान स्योहारा निवासी एक, जलालपुर रोड कस्साबान निवासी एक, कल्हैड़ी निवासी एक, मुस्तफापुर नगीना निवासी एक, पठानों की गली साहबान बिजनौर निवासी एक, धामपुर निवासी दो, आवास विकास कालोनी निवासी दो, आरसी हास्पिटल किरतपुर रोड बिजनौर निवासी एक, सिंह इलेक्ट्रानिक वर्कशॉप बिजनौर निवासी एक, सुजातपुर टीकर अहीरपुर नूरपुर निवासी एक, शक्तिनगर बिजनौर निवासी एक, लोहियान धामपुर निवासी एक, कायस्थान चांदपुर निवासी तीन, सीएचसी नूरपुर निवासी एक, पीलाकोर्ट अमरोला निवासी दो, भाटाना निवासी एक, जोग्रमपुरी निवासी एक, बिजनौर निवासी एक, नूरपुर निवासी एक, नवादा निवासी एक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में 34 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना से दो मौत की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई।
बिजनौर में अब तक मिल चुके कोरोना पॉजिटिव केस 2586
- डिस्चार्ज 2090
- मौत 31
- एक्टिव केस 465
- आज मिले केस 34
good