Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

डिफेंस कालोनी में कोरोना की फिर दस्तक

  • 2811 टेस्टिंग में 76 पॉजिटिव, अब तक 3464 हो चुके पॉजिटिव
  • एक मरीज की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 110

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। पॉश कालोनियों में मवाना रोड स्थित डिफेंस कालोनी में एक ही परिवार के चार लोगों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। मंगलवार को हुई 2811 टेस्टिंग में 76 लोग संक्रमित निकले और एक मरीज की मौत हो गई।

अब तक मेरठ में 3464 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं और 110 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2691 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं और 663 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी की ओर से जारी किए गए अपडेट में 76 नए संक्रमितों की जानकारी दी गयी है। इनमें मेडिकल के दो कोरोना वॉरियर्स डा. अंकित तिवारी और डा. कामेंद्र शामिल हैं। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

वहीं, दूसरी ओर यदि अन्य संक्रमितों की बात की जाए तो सुभद्रा परीक्षितगढ़, रानी शर्मा, मोहित शर्मा व वासुदेव शर्मा बी ब्लॉक शास्त्रीनगर, संदीप कुमार हसनपुर माछरा, मनीषा रिठानी, मेदिका शास्त्रीनगर, नासिरा कमालपुर गढ़ रोड, धु्रव बोम्बे बाजार कैंट, कैदी गोविंद सिंह नेहरू नगर गढ़ रोड, सदर गंगा मोटर कमेटी के पं. वैद्यनाथ झा, अनिता, शुभम व किरनपाल दौलतराम कालोनी दौराला, कैदी पूर्णिमा जागृति विहार, सुचिता चौधरी अंसल कालोनी शास्त्रीनगर, अमित गांव बाली परीक्षितगढ़, पुष्पा गगोल परतापुर, करन पाल स्वामी मेडिकल स्टोर वाली गली, कारोबारी गौरव अग्रवाल आशियाना साकेत, पवन तोमर मेन बाजार रजबन, कारोबारी वीरेंद्र कुमार विशाल वर्मा धर्मपुरी सदर कैंट, कैंटोनमेंट हॉस्पिटल नर्स विमलेश, अनिका तोमर, अधिराज ए-2 मवाना रोड डिफेंस कालोनी, बेबी, करुणा, अरुणा, मनोज, विकास, मोनी, सुरेश रंजीत पुरी सदर, मुरारी लाल पुलिस लाइन, कारोबारी राहुलदेव व कमलदेव तथा सतपाल सिंह सिद्धार्थ नगर रोहटा रोड, केशवी तोपखाना बाजार छोटी मस्जिद के निकट, बेबी नई बस्ती लल्लापुरा, खुशीराम बनवारी पुर रोहटा, सूरज माधवपुरम, दिव्यानी शास्त्री नगर, अतुल कुमार खिर्वा रोड कंकरखेड़ा, अमन व दिशिका ऐतमादपुर परीक्षितगढ़, शोएब व सबीना तारापुरी, राजा राम व मुस्कान शिवलोक वेस्ट एंड कचहरी रोड, शीतल समयपुर, रेनू पूर्वा इलाही बख्श जाटव वाली गली, चांदनी सिंह जागृति विहार, रविंद्र जयभीमनगर, विक्रम, इशांति जैन व कारोबारी निमित जैन शांति नगर कालोनी रेलवे रोड, युगांतरा शास्त्री नगर, वंशिका वर्मा पांडव नगर, संतोष नई बस्ती दौराला, इकराम जलीकोठी, सुमालिया खिवाई सरूरपुर, मंजीत माधवपुरम, पुलिस कर्मी आयूष त्यागी, 13 दिन की वृंदा, मंजू त्यागी, दलेश्वर खिवाई मोहल्ला खरखौदा, ललित व लायक राम खरखौदा शामिल हैं।  इनमें से परीक्षितगढ़ निवासी संक्रमित महिला सुभद्रा की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

परीक्षितगढ़ नगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है। चितवानाशेरपुर में जिला सहकारी बैंक प्रबंधक और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर बैंक में हड़कम्प मच गया।

सीएचसी पर एंटीजन से 91 लोगों की जांच में बीएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धनसिंह कोतवाल पांचली में भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने 35 आरटीपीसीआर की जांच मेडिकल के लिए भेजी है। नगर और देहात क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है।

चितवानाशेरपुर जिला सहकारी बैंक प्रबंधक अजय पाटिल मेरठ ब्रह्मपुरी में रहते हैं। सोमवार को बैंक प्रबंधक अजय पाठक व उसकी पत्नी रश्मि पाठक ने ब्रह्मपुरी सीएचसी पर कोरोना वायरस की जांच कराई।

जांच में बैंक प्रबंधक व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धनसिंह कोतवाल पांचली में भर्ती कराया। उधर, गांव बली निवासी बीएसएफ का जवान छुट्टी आया हुआ था। मंगलवार को बीएसएफ के जवान को थकान हुई तो वह सीएचसी पर उपचार के लिए पहुंचा था।

सरधना क्षेत्र में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। लैब में हुई जांच में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक की पत्नी समेत दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नवोदय विद्यालय में कैंप लगवाकर सभी की जांच कराई। हालांकि रेपिड किट जांच में बाकी सभी लोग निगेटिव पाए गए।

बूढ़ा बाबू मोहल्ले में अब तक छह लोग कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं। कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे। जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा मेरठ अस्पताल में जवाहर नवोदय विद्यालय में तैनात शिक्षक की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

इस तरह से दो केस पॉजिटिव मिले। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने नवोदय विद्यालय में कैंप लगवाकर सभी की जांच कराई। इसके अलावा सीएचसी में भर्ती लोगों की जांच की गई। कुल 113 लोगों की जांच कराई गई। जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही।

सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में दो पॉजिटिव आए हैं। मंगलवार को 113 लोगों की जांच हुई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कंटेनमेंट जोन बढ़ने से अधिकारी सतर्क

सरधना क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बढ़ने से अधिकारियों की भी परेशानी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एसडीएम ने तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

उन्होंने पुलिस से कहा कि बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही कहीं भी भीड़ जमा न होने दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पॉजिटिव आने वालों को कोशिश करें कि होम आइसोलेट किया जा सके।

एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें पालिका, ब्लॉक, पुलिस के अधिकारी शामिल हुए। एसडीएम ने कहा कि जहां भी कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं। वहां सर्वे कराया जाए। ताकि पता चल सके कि अन्य कोई व्यक्ति तो संक्रमित नहीं है।

साथ ही पालिका उन इलाकों को सैनिटाइज कराने का काम करे। जिन लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। उनका ध्यान रखा जाए कि वह बाहर तो नहीं घूम रहे हैं। यह जिम्मेदार बीट कांस्टेबल व लेखपाल की है। यदि कोई बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ मानूनी कार्रवाई करें। बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करे। कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाए।

एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं। ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार, ईओ अमिता वरुण, ईटो शैलेंद्र, एसओ उपेंद्र कुमार मलिक आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img