जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: देशभर में कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रतिदिन के आंकड़े लोगों को चिंता में डाल रहे हैं। वहीं, आज रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़े और भी डराने वाले हैं।
कोविड-19 के 841 नए मामले सामने आए
बता दें कि, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 841 नए मामले सामने आए हैं, जो 227 दिनों में सबसे अधिक है। इसके साथ अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,309 पहुंच गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 19 मई को 865 केस दर्ज किए गए थे।