जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी दी है कि, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 797 नए मामले मिले हैं। बता दें कि यह बीते करीब सात महीने में एक दिन में मिले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 4091 हो गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है।