Tuesday, April 22, 2025
- Advertisement -

कोरोना का बड़ा हमला, पांच की मौत 368 संक्रमित

  • खरखौदा, दौराला, मवाना और सरधना इलाकों में संक्रमण तेजी से पसार रहा पांव
  • शहरी इलाकों में भी जारी है कोरोना का कहर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा हमला सोमवार को हुआ है। 368 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही मेरठ में कुल संक्रमितों की संख्या 7592 जा पहुंची है। संक्रमित पांच मरीजों की मौत के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 194 हो गया है। एक्टिव केसों की संख्या अब 1997 पर जा पहुंची है। 536 संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजकुमार ने देर रात कोरोना का अपडेट जारी किया। जिसमें 368 नए संक्रमितों तथा पांच की मौत की जानकारी दी गयी है। कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है। सबसे ज्यादा चिंता की बात संक्रमण का देहात के क्षेत्रों में फैलना है।

देहात क्षेत्र की यदि बात की जाए तो खरखौदा में कुल 40 संक्रमित मिले हैं। इनमें कैली में 30 और बिजौली में 10 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दौराला में शुगर मिल के 17 समेत अन्य इलाकों से मिले संक्रमितों की कुल संख्या 27 है। मवाना में भी कोरोना का कहर जारी है। यहां अलग-अलग इलाकों में आज 12 नए संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार से सरधना में आठ संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग व सैन्य प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी सेना में कोरोना के संक्रमण लगातार सेंधमारी कर रहा है। सोमवार के अपडेट में सेना से जुडेÞ 15 संक्रमित मिले हैं। कमोवेश यही स्थित सुभारती कैंपस की है। यहां कुल सात संक्रमित मिले हैं।

संक्रमण काल शुरू होने के साथ ही हॉट स्पॉट साबित हो शास्त्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में कुल 14 संक्रमित पाए गए हैं। सबसे चौंकाने वाला केस एडीजी कार्यालय में मिला है। इनके अलावा एसएचओ टीपीनगर तथा कई अन्य पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

ये स्थिति कैदियों को लेकर भी है। कैदियों में लगातार आ रहे संक्रमण के केसों ने जेल प्रशासन की भी नींद उड़ाकर रख दी है। शहरी इलाकों की यदि बात की जाए तो गढ़ रोड वैशाली कालोनी, सोमदत्त विहार, लिसाड़ीगेट के अंबेडकर नगर कालोनी फतेहल्लापुर रोड, तारापुरी, टीपीनगर के बागपत रोड शंभु नगर, दिल्ली रोड वीर नगर, रोहटा रोड सरस्वती विहार फेज-2, बना मसूरी, सिविल लाइन, पुरानी मोहनपुरी, सूरजकुंड, प्रभातनगर, मोदीपुरम अंसल टाउन, पल्लवपुरम फेज-2, ब्रह्मपुरी इंदिरा नगर, पूर्वा इलाही बख्श, बच्चा पार्क मिशन कम्पाउंड, नीली कोठी मिशन कम्पाउंड, जागृति विहार में एक ही परिवार के दो सदस्य, नौचंदी फूलबाग कालोनी में एक ही परिवार के दो सदस्य, देवी नगर सूरजकुंड, हापुड़ रोड लोहिया नगर में एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अपडेट में कोरोना संक्रमण के बिगड़ती चाल की तस्वीर साफ नजर आती है। देहात में जहां संक्रमण नए इलाके तलाश रहा है, वहीं, दूसरी ओर महानगर के जिन पुराने इलाकों से संक्रमण के केस मिल रहे थे, वहां भी लगातार चेन सरीखे हालात बने हुए हैं। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से हर संभव प्रयास संक्रमण की लगाम कसने को कर रहा है।

सरधना में महिला समेत तीन कोरोना पॉजिटिव

क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार का हुई जांच में दो महिला समेत तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया।

सरधना में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 141 लोगों की जांच कराई गई। जिसमें झिटकरी व कुशावली गांव में एक-एक महिला, अलीपुर गांव में एक अधेड़ समेत कुल तीन के सामने आए। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि दो महिला समेत तीन केस सामने आए हैं। तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। उनके संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई जाएगी।

कोरोना संक्रमित नर्स फरार, पति के साथ गयी थी बाजार

मेडिकल कोरोना संक्रमित जिस स्टाफ नर्स को रविवार को कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, सोमवार को वह अचानक वार्ड न केवल गायब हो गयी, बल्कि अपने घर जा पहुंची और वहां से पति की बाइक पर बैठकर शॉपिंग करने जा पहुंची। नर्स के गायब होने से मेडिकल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

अब इस नर्स को मेडिकल कैंपस स्थित उसके आवास में क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्टाफ नर्स रेनू के सैंपल की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद उसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, लेकिन सोमवार को यह नर्स अचानक रहस्मय तरीके से गायब हो गयी।

हैरानी की बात तो यह है कि आइसोलेशन वार्ड में पूर्व में मरीजों के गायब होने की घटना के बाद कड़े सुरक्षा इंतजामों का दावा किया गया था, लेकिन नर्स के गायब होने की इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है।

आइसोलेशन वार्ड से संक्रमित नर्स के गायब होने से मेडिकल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उसकी तलाश शुरू की गयी। गार्डों से पूछताछ की गयी। बाद में मेडिकल प्रशासन के अधिकारी जब कैंपस स्थित नर्स के घर पहुंचे तो वहां भी वह नहीं मिली। नर्स के गायब होने की घटना को लेकर जब इस संवाददाता ने आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डा. सुधीर राठी व डा. गौरव गुप्ता से संपर्क का प्रयास किया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की।

मेडिकल प्रशासन के अन्य अधिकारी भी कन्नी काटते नजर आए। बाद में कैंपस के वार्ड के एक चौकीदार ने बताया कि नर्स को उसने उसके पति के साथ बाइक पर जाते हुए देखा। उसके बाद नर्स व उसके पति के लौटने का इंतजार किया जाने लगा। काफी देर बाद वह बाइक पर पति संग लौटी। उससे पूछताछ की गयी। तो उसने बताया कि वह अपनी फाइल लेकर वापस घर आ गयी। वह आइसोलेशन वार्ड नहीं बल्कि अपने घर ही क्वारंटाइन में रहेगी। उसके लौटने पर मेडिकल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

वार्ड ब्वॉय संक्रमित परिवार क्वारंटाइन

मेडिकल के आर्थो विभाग का वार्ड ब्वॉय गजराज जिसकी ड्यूटी कोविड आइसोलेशन वार्ड में लगायी गयी थे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद किला पूठी निवासी उसके पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रख दिया गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के दर्जन भर लोगों की टीम गजराज के मकान पर पहुंची। कोरोना संक्रमण का पता करने के लिए पूरे परिवार के सैंपल लिए गए। मकान संक्रमित परिवार का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Technology News: Oppo K13 5G भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार एंट्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: बिना B.Ed. भी अब टीचर बनने का सुनहरा मौका, जानें यूपी की नई शिक्षक भर्ती गाइडलाइन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold-Silver Rate: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहुंचा 1 लाख के पार, चांदी ने भी दिखाए तेवर

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img