- 10 पानी टैंकर तथा 10 मोबाइल शौचालय भी आश्रम भेजे गए
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: अम्बाला रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम में आगामी 15-16 मार्च को बाबा गुरिंदर सिंह जी महाराज के प्रवचन व दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए नगर निगम ने भी विशेष तैयारियां की है। अपर नगरायुक्त एस के तिवारी ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग व्यास के संत बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो महाराज का 15-16 मार्च को अम्बाला रोड स्थित आश्रम में प्रवचन होना प्रस्तावित है।
माना जा रहा है कि गत वर्षो की भांति इस बार भी भारी संख्या में संगत यहां जुटेगी। अधिकांश संगत सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र से होकर ही अम्बाला रोड स्थित आश्रम तक पहुंचेगी। इसे ध्यान में रखते हुए नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने भी खास तैयारियां की है।
जेडएसओ राजीव ने बताया कि आश्रम में 10 टैंकर पानी तथा 10 मोबाइल शौचालय भेजे गए है और गत 12 मार्च से आश्रम तथा उसके आस पास के क्षेत्रों में बडे़ स्तर पर फाॅगिंग करायी जा रही है। पानी के दो टैंकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर लगाये गए हैं और मंगलवार से एक मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा निगम क्षेत्र में मुख्य मार्गो पर सफाई व्यवस्था के लिए दो सौ कर्मचारी लगाये जा रहे हैं, जो सफाई के अतिरिक्त चूना छिड़काव व एंटी लार्वा आदि का छिड़काव करेंगे।