Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

एक्शन मोड में निगम, कंकरखेड़ा की सड़कें कब्जा मुक्त

  • लोगों का नगरायुक्त से सवाल, रोहटा रोड की कब सुध लोगे सरकार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/कंकरखेड़ा: नगर निगम एक्शन मोड में आया तो कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के नीचे पुलिस चौकी के पास जितने भी अवैध कब्जे थे एक ही झटके में हट गए। अवैध कब्जे हटे तो जिस सड़क पर वाहन रेंगा करते थे वहां से फर्राटा भरते हुए गुजरने लगे। निगम के इस कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। दरअसल, फ्लाईओवर के नीचे आसपास के रास्ते पर अरसे से अवैध कब्जे थे। यहां होकर निकलता किसी मुसीबत से काम नहीं था। पुलिस वालों की मदद से ये तमाम कब्जे किए गए थे, लेकिन शनिवार को चमत्कारी ढंग से निगम के एक्शन के बाद ये तमाम अवैध कब्जे साफ हो गए।

इसके बाद अब लोग नगरायुक्त से सवाल कर रहे हैं कि रोहटा रोड पर इसी प्रकार अभियान कब शुरू होगा, क्योंकि वहां की दशा इस रोड से ज्यादा खराब है। कई बार तो हालात इतने ज्यादा खराब होते हैं कि पैदल निकलना भी दुश्वार होता है। वहीं, दूसरी ओर शनिवार को शिव चौक पर जाम की समस्या से समाधान व सौंदर्यीकरण के लिए कई महीने पूर्व कैंट विधायक ने मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे को पत्र लिखा था। जिसके बाद मेडा के अधिकारियों ने जांच के बाद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। लगभग दो महीने पूर्व शिव चौक पर भूमि पूजन का कार्य भी किया गया था।

शनिवार को मेडा, नगर निगम व प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने अतिक्रमण को हटाया। कंकरखेड़ा में शिव चौक पर फल, सब्जी, टेंपो व ई-रिक्शा वालों ने सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था। जिस कारण मुख्य चौराहे पर जाम लगना आम बात हो गई थी। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल से शिकायत की थी। जिसके बाद कैंट विधायक ने मेडा के उपाध्यक्ष को समस्याओं के समाधान को लेकर एक पत्र लिखा था। जिसके बाद मेडा के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मामले की जांच की थी।

शनिवार को मेडा, नगर निगम, प्रवर्तन दल की टीम पुलिस बल के साथ शिव चौक पर पहुंची। जहां उन्होंने सड़क प्रतिक्रमण करने वाले फल व सब्जी वालों के ठेले को पीछे करवाया। वहीं दोबारा से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान बुलडोजर ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बने खोखो को तोड़ दिया। कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझाकर मामले को शांत कर दिया। इस दौरान सहायक अभियंता मेडा पवन भारद्वाज, अवर अभियंता नरेश शर्मा, नगर निगम लेखपाल कुंवर पाल व नगर निगम अधिकारी भोलानाथ गौतम मौजूद रहे।

तारों से उठी चिंगारी

अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई थी। इसी बीच हाइटेंशन लाइन में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद मौके पर भगदड़ का माहौल हो गया। भागने के दौरान कुछ लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। जिसके बाद विद्युत विभाग को फोन कर मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

छह मीटर चौड़ी होगी सर्विस रोड, बनेगा यूटर्न

मेडा के अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दे दी गई है। मुख्य सड़क के बराबर से छह मीटर चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। जो की शांति नर्सिंग होम से लेकर आंबेडकर रोड तक होगा। वहीं बीज गोदाम की दीवार को तोड़कर यू टर्न बनाने का काम चलेगा। सर्विस रोड पर डिवाइडर बनाकर दो पहिया वाहनों के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी।

कस्बा चौकी पहुंचेगी बीज गोदाम में

मेडा के अधिकारियों ने बताया कि शिव चौक पर गोल चौराहा का निर्माण होगा। भगवान शिव की मूर्ति रखी जाएगी। साथ ही चौराहे पर फव्वारे की व्यवस्था भी की गई जाएगी। रात में फव्वारा रोशनी की खूबसूरती में चमकेगा। वही कस्बा चौकी का निर्माण बीज गोदाम में किया जाएगा। चौकी निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img