- निर्माण में प्रयोग हो रही घटिया सामग्री अधिकारी मौन
- बनने के चंद दिन बाद ही धराशाई हो गई सीसी रोड
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: एक और सरकार एवं अधिकारी बार-बार निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा मामला हस्तिनापुर नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्य में हो रहा है। नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए से सी ब्लाक में सीसी रोड का निर्माण के साथ दर्जनों जगहों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं,
जिसमें ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सीसी रोड निर्माण कार्य की सामग्री में मानकों के अनुसार न तो सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है और नहींं अन्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में लाखों रुपये से निर्मित सड़क बनने के साथ ही टूटनी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य की जांच की मांग की है।
पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने को है। ऐसे में नगर पंचायतों में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। अधिकारी धन बचाने के प्रयास में घटिया निर्माण कार्य कराने से नहींं चूक रहे हैं। नगर पंचायत हस्तिनापुर में वर्तमान हाल में इसी तरह से निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। जहां सीसी सड़कों घटिया सामग्री का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। वहीं, वाटर हार्वोंस्टिंग के साथ नाला कवर्ड करने में घटिया किस्म की पीली र्इंटों का प्रयोग किया जा रहा है।
शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। अधिकारियों की अनदेखी के चलते निमार्णा कार्य पूरा होने से पहले ही धराशाई हो रहे हैं। शनिवार को कस्बे की डी ब्लॉक कालोनी में भारत गैस एजेंसी के समीप देखने को मिली जहां नगर पंचायत द्वारा लाखों की खर्च कर सीसी रोड का निमार्णा कार्य कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य पुरा होने से पहले ही धराशाई हो गया।
निर्माण से पूर्व पानी की निकासी के लिए सड़क में कवर्ड किया गया था। निर्माण कार्य पूरा हुए चंद दिन भी नहीं हुए कि पानी निकासी के लिए कवर्ड की गई सड़क धराशाई हो गई। लोगों की शिकायत के बाद ठेकेदार के लोग आनन-फानन में कवर्ड नाले की मरम्मत के लिए पहुंचे।
मीडिया के पहुंचने पर भड़के ठेकेदार के लोग
लाखों रुपये की लागत से बनाई गई सीसी रोड टूटने की जानकारी जब मीडिया कर्मियों को लगी और कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे तो ठेकेदार के लोग भड़क गये और मीडिया कर्मियों से हाथापाई तक उतारू हो गये। ठेकेदार के लोगों ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता पर उतारू होते हुए मीडिया कर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए। काफी गहमागहमी के बाद लोगों के समझाने पर ठेकेदार के लोगों ने मीडिया कर्मियों के फोन वापस किए।
क्या कहता है विभाग?
मामले में अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्रा का कहना है कि लोगों की शिकायत के बाद ठेकेदार के लोगों धराशाई हुए निर्माण की मरम्मत के लिए मौके पर पहुंचे थे, लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के प्रयोग की जानकारी उन्हे नहीं है। जल्द ही मामले की जांच की कार्रवाई की जायेगी।