जनवाणी संवाददाता |
बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज अंतिम दौर की प्रक्रिया यानी मतगणना का कार्य सुबह 8बजे से चल रहीहै। खेकड़ा के लखमीचन्द पटवारी कॉलेज में जनपद की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना का कार्य चल रहा है।
मतगणना स्थल तक जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किये गए है। जगह-जगह लगाए गए बेरिकेडिंग पर सभी तरह के वाहनों की चेंकिंग के बाद ही उन्हें रूट डायवर्ट कर आगे जाने दिया जा रहा है।
मतगणना स्थल से आधा किलोमीटर पहले ही सभी के वाहनों को रोक दिया गया है। मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश करने वाले सभी प्रत्याशी, अभिकर्ताओं को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर मतगणना स्थल में अंदर प्रवेश करने को लेकर छपरोली के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के साथ पास ना दिखाने पर तीखी तल्खी भी अधिकारियों के साथ हुई।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1