- एआरटीओ के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सुरक्षित एवं सुगम यातायात तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने क लिए लोगों को यातायात नियमों व सुरक्षा मानकों के प्रति जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है। पूरे प्रदेश के साथ जिले में भी पांच जनवरी से चार फरवरी तक यह अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को एआरटीओ रोहित राजपूत के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें शासन के निर्देशानुसार ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा के संबंध में प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा शामली में रोडवेज बस स्टेशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम (ओडियो) के द्वारा चालक-परिचालकों एवं यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। इस मौके पर यात्री कर अधिकारी राजेंद्र कुमार एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।