Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

रचनात्मक डिजाइन बनाकर भारतीय संस्कृति व लोक कला को उजागर किया

  • रमा जैन डिग्री कालेज में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने भाग लिया

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: रमा जैन कन्या डिग्री कालेज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने भागीदारी करते हुए रचनात्मक डिजाईन बना कर भारतीय संस्कृति व लोक कला को उजागर किया। इस मौके पर चित्रकला विभाग की प्रवक्ता डा.मृदुला त्यागी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से जहां छात्राओं की कला के प्रति रूचि उत्पन्न होती है वहीं उनमें सृजन क्षमता भी विकसित होती है।

गुरूवार को रमा जैन कन्या डिग्री कालेज परिसर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर चित्र बनाएं। प्रतियोगिता में बीए प्रथम बर्ष की छात्राओं ने जहां भारतीय संस्कृति व लोक कला को उजागर किया वहीं बीए द्बितीय वर्ष की छात्राओं ने छात्राओं ने लघु चित्रों पर आधारित कांगड़ा शैली, बसौली शैली, मुगल व जयपुर शैली के चित्र बना कर भारतीय संस्कृति को दर्शाया।

तृतीय बर्ष की छात्राओं ने भारत की महान नारियों इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा, किरन बेदी, लता मंगेशकर, सावित्री बाई फूले, कस्तूरबा गांधी,एनी बेसेंट, सरोजनी नायडू, कल्पना चावला, अमृता शेर गिल, सानिया मिर्जा के पोट्रेट बनाए। डा. मृदुला त्यागी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में तनु, ज्योति, जहीन, नेहा रानी, ऋतिका रानी, गुलनाज, खालिदा, ककैय्या शहनाज, अलीशा, शती, खुशी, अंजिलि, ईशिका आदि छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता की विजयी छात्राओं को निदेशक डा. के सी मठपाल व प्राचार्या डा. दीप्ति गुप्ता ने पुरूस्कार दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय की शिक्षिकाएं डा. सविता वर्मा, डा. भावना अरोड़ा, डा. नीति शर्मा, डा. सविता सक्सेना, डा. पूनम अग्रवाल, डा. नीतू तिवारी, डा. दीप्ति माहेश्वरी, डा. अंकुर अग्रवाल, डा.रत्ना गर्ग, ज्योति पाल, डा. रमन दीप, महेन्द्र सिंह, कु.श्वेता, पारूल, सोनाली आदि ने छात्राओं के कार्य की सराहना की। प्रतियोगिता के निर्णायक चित्रकार पवन सागर रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img