Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutलावड़ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में करोड़ों के प्रस्ताव पारित

लावड़ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में करोड़ों के प्रस्ताव पारित

- Advertisement -

जनवाणी संवादाता |

लावड़: कस्बे में नगर पंचायत में बोर्ड बैठक की गई। बोर्ड बैठक में करोड़ों के प्रस्ताव पास किए गए। सरधना विधायक संगीत सोम बोर्ड बैठक में पहुंचे। कस्बे में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी ली। कस्बे में जगह जगह नालिया टूटी हुई है गलियों के रास्ते टूटे पड़े है। इसी को लेकर बैठक में सभासद द्वारा नए हैंडपंप, नालिया, खडंजो की मरम्मत, नए खंडजे, इंटर लाकिंग, नालियो को लेकर करोड़ो के प्रस्ताव पास किए गए।

सभासदों द्वारा विधायक संगीत सोम जी को बताया गया कि नगर पंचायत द्वारा सालों पहले खरीदे गए रिक्शा और सफाई वाहन खड़े खड़े गल रहे है। विधायक संगीत सोम ने अधिशासी अधिकारी को इन वाहनों को तुरंत बांटने का आदेश दिया।

इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि स्वस्थ मिशन द्वारा इन सभी वाहनों को 2 अक्टूबर से पहले बांट दिया जाएगा। सालों से पड़ी हुई कूड़े की बाल्टियो को भी जल्द से जल्द बाटने को कहा जनता द्वारा की गई शिकायत पर प्रधानमंत्री आवास योजना में बने हुए लगभग 600 मकानों की जांच के लिए एक टीम गठित की और सभी नए और बने हुए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments