जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को भगवान आशुतोष का महापर्व शिवरात्रि है। गोमुख और हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर अधिकतर कांवड़िये गुरूवार की शाम से मंदिरों और शिविरों में पहुंच रहे हैं और भोर होते ही देशभर में शिवभक्त शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। इस दौरान कांवड़ियों का इलाके के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत भी किया जा रहा है।
देशभर के तमाम शिव मंदिरों व शिविरों में काफी रौनक रही। कई जगह कांवड़ियों को करीब एक किलोमीटर दूर से ढोल बाजे के साथ मंदिरों और शिविरों तक लाया गया। जहां पहुंचने पर महिलाओं, पुरूषों संग बच्चों ने भी कांवड़ियों के पैर धोए व तिलक किया, साथ ही बुजुर्गों ने कांवड़ियों को मालाएं पहनाईं।
दूसरी ओर डाक कांवड़ आने का सिलसिला आधी रात के बाद शुरू हो गया। मंदिरों में डाक कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों का बिना किसी रुकावट के तत्काल जल चढ़वाया जा रहा है, इस संबंध में मंदिरों में तैयारी पहले से की है।
शिवालयों में तैयारी पूरी
#WATCH | Delhi: Devotees offer prayers at Gauri Shankar Temple in Chandni Chowk on the occasion of Shivratri in the holy month of 'saavan'. pic.twitter.com/agsRQTAJgu
— ANI (@ANI) August 1, 2024
राजधानी स्थित तमाम शिव मंदिरों में शिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गई है। शिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को कांवड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक कर रहे हैं। सभी मंदिरों में व्यवस्था बनाए रखने और शिव भक्तों की सुविधा के लिए समिति बनाई गई हैं।
चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर एवं मादीपुर स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि के दिन शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इन दोनों मंदिरों में कई हजार कांवड़िये जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं अन्य शिवभक्त भी बड़ी संख्या में शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं। इसके अलावा आसफ अली रोड स्थित श्रीराम हनुमान वाटिका मंदिर, जयपुर हाईवे स्थित रंगपुरी गांव में स्थापित शिव मूर्ति पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं। इन मंदिरों में कमेटियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष टीम बनाई है।
राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध शिव मंदिर