Thursday, October 24, 2024
- Advertisement -

कोरोना: दैनिक मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में मिले 14,148 नए मरीज

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में 14 हजार 148 नए मामले मिले हैं, वहीं 302 मरीजों की मौत हुई है। गुरुवार को जारी हुए केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के नए 14,148 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,28,81,179 हो गई है। हालांकि संक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,48,359 हो गई है।

गुरुवार आठ बजे तक आए डाटा के मुताबिक 302 नई मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,12,924 हो गई। वहीं, 18 दिन से कोरोना के एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में कोरोना के कुल मामलों का 0.35 फीसदी शामिल है। वहीं, 98.46 फीसदी की दर से कोविड-19 के रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। इसके अलावा 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों में 16,163 मामलों की कमी आई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.22 फीसदी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.60 फीसदी दर्ज की गई है।

तेजी से बढ़े मामले

आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना के मामले 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार हो गए थे। इसके बाद कोरोना के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की गई। 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्तूबर को कोरोना के मामलों का आंकड़ा 70 लाख हो गया। इसके बाद 29 अक्टूबर को मामले 90 लाख के पार चले गए और 20 नवंबर तक 90 लाख का आंकड़ा पूरा हो गया। 19 दिसंबर 2020 को देश में कोरोना का एक करोड़ का आंकड़ा पार हो गया। वहीं, पिछले साल देश में कोरोना संक्रमण के दो करोड़ मामले 4 मई तक और तीन करोड़ 23 जून तक सामने आ गए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

रोटावेटर का खेती में महत्व और उपयोग

रोटावेटर, जिसे रोटरी टिलर भी कहते हैं, एक कृषि...

चने की फसल के लिए मुख्य बातें

चने की फसल के लिए अधिक जुताइयों की आवश्यकता...

कृषि वन मृदा और स्वास्थ्य

मृदा स्वास्थ्य और मानव स्वास्थ्य में वृद्धि करने में...

Muzaffarnagar News: मीरापुर उपचुनाव में रालोद से मिथलेशपाल की एन्ट्री

जनवाणी संवाददाता | मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से...
spot_imgspot_img