नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। यूपी में नगर निकाय चुनाव में आज गुरूवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा।
ससुराल विदा होने से पूर्व नवविवाहिता ने किया मतदान
पीलीभीत की नगर पंचायत कलीनगर की वार्ड नंबर चार निवासी सरिता की बुधवार रात मझोला के पोनीगंज से शादी हुई। बृहस्पतिवार को विदाई होनी थी। सरिता ने मतदान की अहमियत को गंभीरता से लिया। ससुराल विदा होने से पूर्व बृहस्पतिवार सुबह सरिता ने कलीनगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में मतदान किया। मतदान कर सरिता काफी उत्साहित दिखीं। इसके बाद परिजनों ने खुशी-खुशी सरिता को विदाई दी। विदाई से पहले पंचायत के चुनाव में मतदान में भागीदारी चर्चा का विषय बनी रही।
सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा फूट फूटकर रोईं
बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अर्चना पांड़ा फूट फूटकर रोती दिखाई दीं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। नगर के यमुनापुरम स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल पर बनाए गए मतदान केंद का यह मामला बताया जा रहा है। प्रत्याशी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बुलंदशहर: 17 निकायों में 11 बजे तक 27.42 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुबह नौ बजे तक नौ नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों के लिए 27.42 प्रतिशत मतदान पूरा हुआ है। जिनमें बुलदंशहर में 27.01, खुर्जा में 24.89, जहांगीराबाद में 28.73, शिकारपुर में 30.75, स्याना में 27.44, गुलावठी में 21.77, अनूपशहर में 25.40, डिबाई में 26.64, सिकंदराबाद में 21.72, खानपुर में 33.44 पहासू 28.07, औरंगाबाद में 31.40, नरौरा में 20.07, छतारी में 30.00, बीबीनगर में 29.55, बुगरासी में 30.15 और ककोड़ में 33.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।
डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल ने परिवार के साथ किया मतदान
मेरठ शहर के फेम चिकित्सक डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
कांता कर्दम ने परिवार के साथ किया मतदान
मेरठ शहर से भाजपा नेत्री कांता कर्दम ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
सपा विधायक रफीक अंसारी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
मेरठ शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने किया मतदान
किठौर के मोहल्ला जलालुद्दीनपुरा में वार्ड संख्या 11 की बूथ 21 पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने मतदान किया।
ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने पत्नी संग किए मतदान
मेरठ शहर में गढ़ रोड स्थित डॉक्टर आंबेडकर इंटर कॉलेज में बूथ पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर अपनी पत्नी के साथ मतदान किए।
मेरठ जिले की सरधना नगर क्षेत्र में अब तक सबसे सुस्त रहा मतदान
पहले दो घंटे में सरधना नगर पालिका क्षेत्र में मतदान की गति सबसे धीमी रही। इस दौरान मात्र 9.73 फीसदी ही वोटर घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए।
मेरठ जिले की किला परीक्षितगढ़ में अब तक सबसे तेज मतदान
मेरठ जिले की किला परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। पहले दो घंटे में अब तक सबसे तेज मतदान 14 प्रतिशत परीक्षितगढ़ में होने की सूचना मिल रही है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी संख्या पुलिस मौजूद है।
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने पत्नी संग किया मतदान
मेरठ शहर में स्थित बुढ़ाना गेट आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में अपनी पत्नी के साथ भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मतदान किया।
मेरठ जिले की किला परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में 13 फीसदी वोटिंग की खबर
मेरठ जिले की किला परीक्षितगढ़ नगर पंचायत में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। फिलहाल परीक्षितगढ़ में सुबह नौ तक 13 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिल रही है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारी संख्या पुलिस मौजूद है।
मेरठ हापुड़ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मतदान किया
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ अपना वोट कास्ट किया।
मेरठ हापुड़ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल मतदान करने पहुंचे
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ अपना वोट कास्ट करने लिए निकले हैं।
मेरठ कैंट विधायक, सपा मेयर प्रत्याशी और एमएलए अतुल प्रधान ने डाले वोट
मेरठ कैंट से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल ने एक तरफ जहां अपना वोट कास्ट किया। तो वहीं मेरठ मेयर पद की सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान ने भी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दिया। दूसरी ओर सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी मतदान किया।
इन बूथों की ईवीएम मशीन हुई खराब
बूथ नंबर 515 नगला ताशी, बूथ नंबर 614 नगला बट्टू, बूथ नंबर 29 मलियाना और बूथ नंबर 360 एनएएस कालेज में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।
हिंदू बाहुल्य क्षेत्र फूल बाग कॉलोनी और सूरजकुंड पर जिला उद्योग केंद्र में मतदान केंद्र पर मतदाता पहुंचे शुरू हो गए हैं। तो वहीं मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लंबी लाइन सुबह ही लग गई है। बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं।
निर्धारित दूरी पर राजनीतिक दलों ने अपने बस्ते लगाए हुए हैं। शहरभर में मतदान केंद्रों के साथ-साथ मुख्य मार्ग और चौराहों पर भी भारी पुलिस बल तैनात है। सूरजकुंड पर संक्रमित अस्पताल स्थित रैन बसेरे में मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं की लाइन देखने को मिली।
इसके अलावा बुढ़ाना गेट पर भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नगर निगम के सरदार पटेल स्कूल में भी मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
मतदान शुरू होने पर मेरठ में मतदाताओं का बूथों पर पहुंचना शुरू हो गया। कई जगह वर्क पर निकले मतदाता पहले मतदान करने के बाद पार्क पहुंचे और योगा व व्यायाम में जुट गए।
24 घंटे खुला रहेगा कंट्रोल रूम
जिले में 57 निर्वाचन अधिकारी, 89 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 38 जोनल मजिस्ट्रेट व 154 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश है। बूथों पर भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। 24 घंटे कंट्रोल रूम खुला रहेगा। निर्वाचन से संबंधित सूचनाएं कंट्रोल रूम में मतदाता दे सकते हैं।
महिलाओं के लिए बनाए गए हैं पिंक बूथ
मेरठ जिले के 316 वार्ड में 503 पोलिंग स्टेशन के 1480 बूथ पर 1609831 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि लोगों की सुगमता के लिए मतदान बूथों पर हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए सभी निकायों में पिंक बूथ बनाए गए हैं, यहां महिला कर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग बूथ पर रैंप, पेयजल, डस्टबिन और साफ-सफाई की व्यवस्था है।
16 लाख मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
मेरठ जिले के 316 वार्ड में 503 पोलिंग स्टेशन के 1480 बूथ पर 1609831 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि लोगों की सुगमता के लिए मतदान बूथों पर हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए सभी निकायों में पिंक बूथ बनाए गए हैं, यहां महिला कर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पोलिंग बूथ पर रैंप, पेयजल, डस्टबिन और साफ-सफाई की व्यवस्था है।
आज आपका दिन, वोट जरूर करें
आज आपका दिन है। सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सार्थक बनाएं। मेरठ शहर के सभी 16 निकायों के 16.09 लाख मतदाता 1705 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। डीएम-एसएसपी, स्कूल, व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं की अपील है कि सुबह सबसे पहले मतदान और फिर दूजा काम करें।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1