- फ्रांस के खिलाफ ओआईसी करें ठोस कार्रवाई
- देश में रहने वाले करोड़ों मुसलमानों की ओर से भारत सरकार भी उठाएं आवाज
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने फ्रांस में नबी ए अकरम मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी किए जाने और फ्रांसीसी राष्ट्रपति द्वारा आरोपी का समर्थन किए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह आजादी ए राय नहीं है बल्कि इस्लाम से दुश्मनी की निशानी है। इसलिए ओआईसी को इस सम्बंध में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
बुधवार को मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम ने कहा कि आलम ए इस्लाम के रहनुमाओं और मुस्लिम हुकमरानों की यह जिम्मेदारी है कि वह ऐसी नाकिबले बरदाश्त गुस्ताखी के खिलाफ एकजुट होकर ठोस रणनीति बनाए और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इस मसले को उठाएं। कहा कि अरब लीग, ओआईसी और अन्य मुस्लिम देशों को चाहिए कि वह फ्रांस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें और राजनयिक व व्यापारिक स्तर पर अपना मजबूत विरोध दर्ज कराएं।
कहा कि नामूसे रिसालत की हिफाजत तमाम मुसलमानों का मजहबी फरीजा है और मुस्लिम देश व उनके बादशाह इसके लिए खास तौर पर अल्लाह की बारगाह में जवाबदेह होंगे। मुफ्ती अबुल कासिम ने कहा कि हमारा हिंदुस्तान विभिन्नता में एकता कि मिसाल है और मजहबी रहनुमाओं का एहतेराम यहां की सभ्यता है। इसलिए भारत सरकार को भी चाहिए कि वह इस मसले में यहां रहने वाले करोड़ों मुसलमानों के जजबात का ख्याल रखते हुए अपनी आवाज बुलंद करे और यूएन में धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनवाने की मजबूत कोशिश करे।