जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का शव सुबह नगर की नेहरू रोड पर रेलवे स्टेशन के नजदीक नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। गुरुवार की सुबह ट्रेन से दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों ने रेलवे स्टेशन के नजदीक नाले में एक व्यक्ति का शव देखा। नाले में शव होने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल।शव की तलाशी में उसकी जेब से दिल्ली पुलिस का आई कार्ड मिला ,जिस पर विपिन कुमार हैड कांस्टेबल दिल्ली पुलिस लिखा हुआ था। पुलिस ने कार्ड के जरिए उसके परिजनों संपर्क किया। विपिन कुमार शामली के जसला गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के लिए मौत के कारण का पता चलेगा। वह बड़ौत कैसे पहुंचा? उसकी मौत कैसे हुई जांच की जा रही है।