Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

लाइटवेट साड़ी और आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पति की दीर्घायु की मंगलकामना का व्रत करवाचौथ इस वर्ष आगामी 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। महिलाओं के सबसे खास व्रत के लिए शहर के सभी बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं और युवतियों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। इस बार बाजार में लाइटवेट यानि कम वजन वाली साड़ियों और आर्टिफिशियल ज्वैलरी की मांग है।

दुकानदारों का कहना है कि बाजार में भरपूर खरीदारी हो रही है, लेकिन ग्राहक इसबार सस्ती चीजों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। नोवल्टी साड़ी शॉप के संचालक पंकज का कहना है कि पिछले साल तक महिलाएं पांच से 7000 रुपये तक की साड़ियां करवाचौथ के दिन पहनने के लिए खरीदती थीं, लेकिन इसबार दो से 2500 की साड़ियों की मांग ज्यादा है। ग्राहकों के रुख को देखते हुए बाजार में हल्की एंब्रायडरी की साड़ियों की भरमार है। इसके अलावा गाउन व इंडो़वेस्टर्न ड्रेस की मांग भी नई नवेली दुल्हनों के बीच बनी हुई है।

दुकानों पर सजे हैं विशेष स्टॉल

दुकानों पर विशेष स्टाल भी सजाए गए हैं। विशेष तौर पर करवाचौथ पर करवे, नारियल, सुहागिनों के लिए अलग-अलग स्टाल सजाए गए हैं। इतना ही नहीं महिलाओं को खरीदारी के लिए आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरह के आॅफर भी दुकानदारों ने चलाए हैं। जगह-जगह मेहंदी के स्टॉल भी सजने शुरू हो गए हैं। ब्यूटी पार्लर में भी जमकर बुकिंग चल रही है।

चांदी के बिछुए और पायल की भी है डिमांड

यही हाल सराफा बाजार का भी है। भारी हार व अन्य ज्वैलरी के बजाय महिलाएं चांदी के बिछुए, पायल और सोने में हल्की चेन व अंगूठी ज्यादा खरीद रहीं हैं। हल्की ज्वैलरी कोयंबटूर, मुंबई व बेंगलुरु से ज्यादा आ रही है। साड़ी के साथ मैचिग ज्वैलरी के अलावा चूड़ियों की भी खरीदारी हो रही है।

इस बीच घर-घर पूजन के लिए करवा, सींक, कैलेंडर की खरीदारी भी जमकर हो रही है। सादे करवे जहां 25 से 30 रुपये तो डिजाइनर करवे 50 से 70 रुपये तक के बिक रहे हैं। इसके अलावा महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वैलरी में लेटेस्ट डिजाइन को भी तवज्जो दे रही हैं। आर्टिफिशियल ज्वैलरी बेचने वाले व्यापारियों ने दुकानें सजा रखी हैं। यहां महिलाएं अपनी पसंद की ज्वैलरी सस्ते दाम पर खरीद रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img