Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliवित्तमंत्री से की बजट में व्यापारियों को राहत देने की मांग

वित्तमंत्री से की बजट में व्यापारियों को राहत देने की मांग

- Advertisement -
  • उप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष ने भेजा पत्र

जनवाणी संवाददाता |

शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद् व्यापार मंडल के कैंप कार्यालय सीबी गुप्ता कॉलोनी में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने केंद्रीय वित्त मंत्री को ई-मेल से पत्र भेजकर 01 फरवरी को आने वाले केंद्रीय बजट में देश व प्रदेश के व्यापारियों को राहत देने की मांग की।

केंद्रीय वित्तमंत्री को भेजे ईमेल में उन्होने जीएसटी कर प्रणाली की जटिलताओं को समाप्त कर इनका सरलीकरण किए जाने तथा कपड़े की भांति शूज व स्टेशनरी पर बढ़ी जीएसटी की दरों को वापस लेकर कम किए जाने के साथ ही कंपाउंड स्कीम में दो करोड़ की छूट देने तथा जीएसटी कर 01 प्रतिशत से घटाकर पॉइंट 1/2 प्रतिशत किए जाने की मांग की।

जीएसटी की दरों के स्लैप को कम करके केवल 5,8 व 12% किया जाए इससे ऊपर के स्लैप समाप्त किए जाए। वर्तमान में 5 लाख तक आयकर में छूट है। मगर 5 लाख से 1000 भी ऊपर होने से ढ़ाई लाख से आयकर लग जाता है|

यह व्यवहारिक है अत: निवेदन है कि 5 लाख तक की आय पर पूरी छूट मिले उसके ऊपर होने पर 5 लाख के बाद इनकम टैक्स लागू हो। 60 वर्ष से ऊपर की आयु के पंजीकृत व्यापारी को पेंशन योजना का लाभ मिले। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन में व्यापारियों के व्यापार चौपट हो गए हैं।

जिससे उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, अत: छोटे खुदरा व्यापारियों को आर्थिक राहत पैकेज जारी किया जाए। जिससे वह अपना व्यापार पुन:स्थापित कर सके। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 10लाख का मुआवजा मिलना चाहिए।

पेट्रोल में डीजल को जीएसटी कर के दायरे में लाकर महंगाई पर अंकुश लगाया जाए।

उपस्थित व्यापारीयों ने एक स्वर में सभी उपरोक्त मांगों के समर्थन दिया।
बैठक में सुभाष चंद धीमान प्रदेश संगठन महामंत्री, नरेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष, रवि संगल नगर महामंत्री, अनुज गोयल, महेश धीमान आशुपुरी, मनोज मित्तल, शिवांग गर्ग, अमन गर्ग, राजीव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments