जनवाणी संवाददाता |
भगवानपुर: क्षेत्र के गांव किशनपुर में हाईवे के दोनों और बनी सर्विस रोड पर पानी भरे होने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने सर्विस रोड पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसमें ग्रामीण बोले 2 दिन के अंदर अगर समाधान नहीं होता तो हाईवे पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
किशनपुर जमालपुर गांव में हाईवे के दोनों ओर बनी सर्विस रोड पर जलभराव की स्थिति से लोगों का आना जाना दुर्भर हो गया है। जिसमें प्रतिदिन दुपहिया वाहन संचालक गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। जिसके चलते गुरुवार को किशनपुर के ग्रामीणों ने सर्विस रोड पर भरे पानी के समीप टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसमें समाजसेवी तहसीन व डॉक्टर मुकेश सैनी ने बताया कि जबसे सर्विस रोड बनी है। तभी से जलभराव हो रहा है। जिससे ग्रामीणों का निकलना दुर्बल हो रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 2 दिन के अंदर समाधान नहीं हो पाता तो वह हाईवे पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे इस अवसर पर मुकेश कुमार, अनिल सैनी, तहसीन हाजी, रिफाकत, मुकीम, यामीन ,मुजम्मिल, जुल्फ कार ,अब्दुल गफ्फार, दानिश सतीश सुशील इरशाद, सोनू, रोहित ,मनीष, मुन्ना, विजेंद्र सैनी, स्माइल आदि मौजूद रहे।