जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के पूर्व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निकाय चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारी सरकार पहले दिन से ही कह रही है कि पिछड़ों को आरक्षण दिए बिना निकाय चुनाव नहीं कराएगी।
यह भी पढ़ें:
साथ ही डिप्टी सीएम बोले कि निकाय चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के साथ संपन्न होंगे। उन्होने कहा कि निकाय चुनाव में आरक्षण तय करने के लिए बनाए गए आयोग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसके बाद पिछड़ों का आरक्षण नए सिरे से तय किया जाएगा।