जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: नेपाल से सटे सोहेलवा वन्य जीव अभयारण्य ,पचपेड़वा विकास खंड के भूसहर ऊचवा गांव में तुलसीपुर देवी पाटन के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी और भाजपा नेता राम कृपाल शुक्ला ने थारू जनजाति समाज के लोगो को ठंड से बचने के लिए ऊनी कम्बल का वितरण किया।
थारू जनजाति समाज के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई कार्य किया है, थारू जनजाति के बच्चो के लिए निशुल्क छात्रावास भी देवीपाटन मंदिर में चल रहा है, मंगलवार को देवीपाटन महंत के हाथ से कम्बल पाकर जनजाति के लोग काफी खुश हुए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान धनीराम थारू ,BDC जगत राम , प्रधान प्रतिनिधि भुसाहर पुराई संतोष कुमार ,ग्राम प्रधान भगवानपुर कोडर,अयोध्या प्रसाद और सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।