Tuesday, November 28, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsडायरेक्टर महेश भट्ट की हुई हार्ट सर्जरी, जानें अब कैसी है उनकी...

डायरेक्टर महेश भट्ट की हुई हार्ट सर्जरी, जानें अब कैसी है उनकी हालत

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट को लेकर एक खबर सामने आई है। हाल ही में महेश भट्ट की हार्ट सर्जरी हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले महीने वह अपने चेकअप के लिए गए थे, जहां उन्हें पता चला कि उनकी सर्जरी करानी होगी। ऐसे में अब उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है और फिलहाल वह घर पर रिकवर कर रहे हैं।

बेटे राहुल ने दिया हेल्थ अपडेट

सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी जल्द कराने की सलाह दी थी। वहीं, महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने इस बात की पुष्टि की है। राहुल ने बताया कि उनके पिता को इसी हफ्ते की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हार्ट सर्जरी के बाद अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और घर वापस आ गए हैं। राहुल ने कहा कि अंत भला तो सब भला। वह ठीक हो रहे हैं और मैं इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता हूं।

इन फिल्मों का किया निर्माण

वहीं, महेश भट्ट के करियर की बात करें को उन्होंने 26 साल की उम्र में ‘फिल्म मंजिलें और भी हैं’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया, जैसे ‘सारांश’, ‘आशिकी’, ‘जहर’, ‘जिस्म’ आदि। वहीं, वह ‘राज’, ‘दुश्मन’ और ‘फुटपाथ’ जैसी फिल्मों का लेखन भी कर चुके हैं।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

- Advertisement -

Recent Comments