- आपराधिक प्रवृत्ति के 51 जिला बदर की समय सीमा बढ़ाई, जिले की सीमा में प्रवेश करने पर कार्रवाई के निर्देश
- विधानसभा चुनाव को देखते हुए किए जिला बदर, माहौल खराब करने की जताई जा रही थी आशंका
जनवाणी संवाददाता
बागपत: विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। प्रशासन ने सोमवार को शराब माफिया सहित अपराधिक प्रवृति के 13 लोगों को जिला बदर कर दिया है। वहीं पूर्व में जिला बदर किए गए 51 आपराधिक प्रवृत्ति के अपराधियों की तीन से छह माह की समय सीमा बढ़ा दी है। डीएम ने जिले की सीमा में प्रवेश करने पर इन अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा सकें।
जनपद में दस फरवरी को प्रथम चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला बदर कर दिया है। सोमवार को डीएम राजकमल यादव ने तेरह को जिला बदर कर दिया है और इनमें से एक शराब माफिया है|
जो रविवार को 60 लाख की शराब लाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। डीएम ने शराब माफिया ढिकौली गांव निवासी प्रवीण उर्फ बब्बू पुत्र सतबीर, अपराधिक प्रवृति वाले सजन उर्फ सज्जन पुत्र कृष्णपाल बाघू, बागपत की माता कालोनी निवासी रहीसू पुत्र जिकरिया, मंसूरपुर निवासी अंकित पुत्र धन्नू, शशि पुत्र राजपाल, हेवा निवासी संजीव उर्फ काला पुत्र सुरेशपाल, खट्टा प्रहलादपुर निवासी राजेन्द्र पुत्र धनपाल, ढिकौली लोकेन्द्र पुत्र सतपाल, बिनौली निवासी अरूण जैन पुत्र आनंद जैन, रंछाड निवासी सुधीर पुत्र लख्मी, धनौरा टीकरी निवासी देवेन्द्र पुत्र इकबाल, दत्तनगर गांव निवासी खालिद पुत्र इस्लामूदीन, माल माजरा निवासी रईसपाल पुत्र रणबीर को जिला बदर थानाध्यक्ष को इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है और कहा कि यदि जनपद में दिखाई देते है तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
इनकी बढ़ाई समय सीमा
प्रशासन ने 51 जिला बदर की समय सीमा बढ़ा दी है। डीएम राजकमल यादव ने चिरचिटा का यशवीर व मंगल,सुखबीर और अनुज, हेवा का राम बाबू व तरुण उर्फ डॉन, तिलवाड़ा के जोगेंद्र, हलालपुर का ब्रजपाल, सूप का अनिल, बरवाला का हरेंद्र, बूढ़पुर का मोनू तोमर, बावली का जोनी उर्फ वीर सिंह, पलड़ा के मुस्तफा, टीकरी का वेदांत, खेकड़ा का हरेंद्र उर्फ हरिया, रमाला का अनुज, फतेहपुर का सुनील उर्फ बिल्लु, तितरौदा का सीताराम व बबलू, ओढ़ापुर का पवन त्यागी, तुगाना का पिंटू उर्फ राणा, जागौस का छोटू पुत्र अल्लामेहर, शबगा का आशीष, हेवा का आदित्य उर्फ भून्नर, लुहारा के राधे उर्फ राधेश्याम, बड़ौत का जावेद, कोताना का युसुफ, कंडेरा का मोनू, सैडभर का प्रमोद, बिचपड़ी का सुमित, फतेहपुर का लोकेंद्र, ढिकाना का सुधीर, बड़ौली रोड बड़ौत का नवीन, पट्टी चौधरान बड़ौत का फरीद, शरीफ व हनीफ, ढिकाना का अंकुर, शाहपुर बड़ौली का उमेश पांडा, सचिन व बिजेंद्र पांडा, जागौस का छोटू, सिनौली का पिंटू, शबगा का आशीष, हेवा का आदित्य उर्फ भून्नर, धंधान पट्टी छपरौली का विक्की, मौहल्ला कुरैशियान छपरौली का फैजान, कुडी का सतवीर, फतेहपुर पु_ी का प्रेमपाल, दौझा का नफीस, प्रवीण और खालिद, धनौरा सिल्वरनगर का उपेंद्र की जिला बदर की समय सीमा बढ़ाई गई है।