Saturday, April 12, 2025
- Advertisement -

डीएम, एसएसपी ने किया गंगनहर पटरी का निरीक्षण

  • गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग से सेक्टर मजिस्ट्रेट और चिकित्सा सेवा गायब, अधिकारियों ने जताई नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: शनिवार को डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रशासनिक अमले के साथ गंगनहर पटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पटरी से सेक्टर मजिस्ट्रेट गायब मिले। इसके अलावा चिकित्सा शिविर नजर नहीं आए। साथ ही पटरी के एक बड़े स्तर पर प्रकाश व्यवस्था भी नहीं दिखी। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सलावा चौकी से लेकर जानी खुर्द तक कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पटरी से सेक्टर मजिस्ट्रेट गायब मिले। कहीं भी चिकित्सा शिविर भी नहीं लगा मिला। 14 किमी के दायरे में प्रकाश व्यवस्था गायब मिली। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा।

29 11

कहा कि सीएमओ सेवा शिविरों के आसपास चिकित्सा कैंप लगवाकर स्टाफ तैनात करें और समय समय पर भ्रमण करें। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार पटरी पर भ्रमण करें। डीएम व एसएसपी ने सेवा शिविर संचालकों से भी वार्ता करते हुए प्रशासनिक सुविधाओं पर चर्चा की। साथ ही कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
अधिकारियों से कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ शशांक चौधरी, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।

कांवड़ यात्रा के लिए अधिकारियों की फौज ने लिया जायजा

रोहटा: कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं। शनिवार को डीएम दीपक मीणा व एसएसपी समेत जिले के कई आलाधिकारियों ने कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर भ्रमण किया और कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम दीपक मीणा व एसएसपी ने मार्ग पर निरीक्षण करते हुए कांवड़ शिविरों का भी भ्रमण किया। वहीं, दूसरी ओर एसडीएम सदर सूरज पटेल, एसपी देहात केशव कुमार, सरधना सीओ आरपी शाही ने भी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और कांवड़ शिविरों व दुकानदारों को निर्देश देते हुए पॉलीथिन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद रखने की हिदायत दी।

गंगनहर पटरी पर भोलों की आवाजाही बढ़ी

कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर यमुनोत्री सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों का सिलसिला शुरू हो गया है। कांवड़ मार्ग पटरी पर काफी संख्या में हरियाणा व दिल्ली के कांवड़िये गंगाजल लेकर दिखाई पड़ रहे हैं। जिनकी सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाकर भोजन जलपान आदि करा रहे हैं। गंगनहर पटरी पर कई जगह लगे शिविरों में भोले आराम करके थकान मिटा रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img