- अनुपस्थित पाए जाने वालों के वेतन रोकने व कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
मुख्य संवाददाता |
बागपत: बुधवार को जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने विकास भवन के कार्यालयो का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अलग अलग कार्यालय में पांच अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जो मौके पर अपनी सीट पर नहीं मिले।
जिस पर जिलाधिकारी ने उनके कारण बताओ नोटिस जारी करने व वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिसमें परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी स्वीटी चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद सहित विकास भवन के अन्य कार्यालयों के 8 कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय अध्यक्ष को निर्देश दिए कि समय से आए और कार्यालय में कार्य करें। उन्होंने कहा कोरोना के साथ-साथ हमें शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन भी करना है और आम जनमानस तक उसका लाभ पहुंचाना है।
सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति अलर्ट रहें। कोरोना के साथ ही कार्य करना होगा। इससे घबराए नहीं सावधानी बरतें और कार्य करें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों के अटेंडेंट रजिस्टरों का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने कहा सभी कार्यालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए। इस प्रकार के औचक निरीक्षण कार्यालय में समय-समय पर चलते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हुबलाल निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।