नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। पूर्णिमा तिथि हर माह में एक बार आती है। लेकिन शरद पूर्णिमा को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा अराधना करने सक वह प्रसन्न होती है और जावन के सभी दुख संकट को दूर करती है।
शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन ही चंद्रमा धरती के सबसे अधिक करीब होता है और अमृत वर्षा करता हैं। इस साल शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर दिन बुधवार यानी आज मनाया जा रहा है इस दिन लक्ष्मी पूजा करना लाभकारी होता है लेकिन कुछ ऐसे काम भी है जिन्हें भूलकर भी शरद पूर्णिमा पर नहीं करने चाहिए वरना माता लक्ष्मी नाराज़ हो सकती है और व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
शरद पूर्णिमा पर न करें ये काम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन को बेहद ही शुभ और पवित्र माना जाता है ऐसे में इस दिन कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे माता लक्ष्मी नाराज़ हो।
इस दिन भूलकर भी क्रोध न करें किसी को अपशब्द न कहें। ऐसा करने से माता नाराज़ हो सकती है। इसके अलावा शरद पूर्णिमा पर घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए बल्कि उन्हें कुछ न कुछ दान जरूर करें ऐसा करने से देवी की कृपा बरसती है। इस दिन किसी का भी अपमान न करें। मन में बुरे विचारों को उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए। वाद विवाद से भी दूर रहें।