Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

क्या आप भी करते हैं लड्डू गोपाल की सेवा, तो भूलकर भी न करें यह काम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइड पर आपका स्वागत और अभिनंदन है। कृष्ण भगवान के बालस्वरूप की पूजा हर घर में होती है। परिवार के लोग अपने बालक की तरह पूरी सेवा करते है। उनके इस रूप को कई नामों से जाना जाता है इनमें से एक नाम है लड्डू गोपाल…तो चलिए जानते है लड्डू गोपाल को लाने से पहले क्या करें…

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • जिस दिन आप घर में लड्डू गोपाल का प्रवेश कराते हो उस दिन से वह घर सिर्फ आपका ही नहीं बल्कि लड्डू गोपाल का भी हो जाता है। इसलिए मन में ऐसा भाव कभी नहीं लाना चाहिए कि वह घर सिर्फ आपका है।
  • लड्डू गोपाल भी आपके घर के अन्य सदस्यों की तरह ही सदस्य हैं। जैसे
    आप परिवार के लोगों की आवश्यकताएं का ध्यान रखते हैं वैसे ही लड्डू गोपाल की भी सभी चीजों का ख्याल रखें।
  • लड्डू गोपाल सिर्फ आपके प्रेम और भाव की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप तमाम तामझाम नहीं भी करते हैं तो इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है। आप उनको अपना जितना प्रेम भाव अर्पित करेंगे, वह उतने ही आपके होते जाएंगे।
  • लड्डू गोपाल को प्रतिदिन स्नान जरूर कराना चाहिए। इसके लिए मौसम के हिसाब से पानी होना चाहिए। यदि सर्दी का मौसम है तो गर्म पानी और गर्मी के मौसम में ठंडे पानी से स्नान कराना चाहिए। स्नान के बाद उन्हें स्वच्छ कपड़े पहनाने चाहिए।

  • इसके बाद लड्डू गोपाल को भोजन कराना चाहिए। बता दें कि जिस तरह से आपको सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना चाहिए होता है। ठीक उसी तरह से लड्डू गोपाल के भी खाने का ध्यान रखना चाहिए।
  • लड्डू गोपाल को उनकी प्रिय खिलौने, मक्खन, बांसुरी चीजों को दें। उन्हें बाहर घुमाने जरूर ले जाएं।
  • लड्डू गोपाल को आप कोई नाम भी दे सकते है।
  • रोज रात में लड्डू गोपाल को शयन जरूर कराोएं। जिस तरह से छोटे बच्चे को सुलाया जाता है। उसी तरह से लड्डू गोपाल को सुलाएं, थपथाएं और लोरी सुनाएं।
  • वैसे तो हर जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की धूमधाम से पूजा की जाती है। लेकिन जिस भी तिथि को आप लड्डू गोपाल को घर लाते हैं। उस दिन भी आप उनका जन्मदिन मना सकते हैं। इस दिन उनके जन्मदिन पर आप बच्चों को घर बुलाकर उन्हें खिलौने आदि भी दे सकते हैं।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img