जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बहसूमा थानाक्षेत्र में एक पति ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है। जिसके बाद पति की मौत को देख पत्नी ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया।
फिलहाल महिला मवाना अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है। इसका कारण 24 बीघा जमीन बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव में विपिन पुत्र ऋषिपाल का अपने छोटे भाई से जमीन का विवाद चल रहा था।
छोटा भाई 24 बीघा की जमीन अपने नाम लिखवाना चाहता था। इसको लेकर आए दिन घर में झगडा़ होता रहता था।
दोनों भाइयों के बीच में झगड़ा
वहीं, आज शुक्रवार की सुबह भी घर में जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच में झगड़ा हुआ। इसके बाद बड़े भाई विपिन ने खुद अपने सीने में तमंचे से गोली मार ली।
बता दें कि ऋषिपाल के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा विपिन, इसके बाद मंझला और तीसरा छोटा बेटा। तीनों की शादी हो चुकी है।
मंझले बेटे की शादी बड़े बेटे विपिन की साली से हुई है। कुछ समय पहले मंझले बेटे की बीमारी से मौत हो गई। उसके बच्चों और पत्नी की देखभाल बड़ा बेटा विपिन ही करता है।
छोटा बेटा बाहर नौकरी करता है। अब छोटा बेटा बीच वाले बेटे के नाम की जमीन कब्जाना चाहता है। उस जमीन को अपने नाम कराना चाहता है। इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद रहता है।