जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: चमरावल सहबानपुर मार्ग पर एक ईको कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा खाई में पलट गई। उसमे सवार एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि महिलाओं सहित सात घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को पिलाना सीएचसी पर भर्ती कराया। वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है।
करावल नगर दिल्ली निवासी मनीषा पत्नी रिंकू अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने चमरावल गांव में अपने भाई जयप्रकाश के घर बच्चों सहित आई थी। शादी समारोह के बाद दिल्ली के अन्य रिशतेदार जब बुधवार सुबह ई रिक्शा से वापस लौट रहे थे तो मनीषा ने अपने पुत्र 12 वर्षीय तनिश पुत्र रिंकू, 10 वर्षीय सागर व आठ वर्षीय हर्ष को भी उनके साथ ई रिक्शा से भेज दिया। ई रिक्शा जैसे ही चमरावल सबहानपुर मार्ग पर सुभानपुर गांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रही ईको कार ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा खाई में पलट गई और चीख पुकार मच गई। उसमे बैठे तनिश पुत्र रिंकू की मौके पर मौत हो गई जबकि रिक्शा चालक चमरावल निवासी शहजाद पुत्र जाबिर, हर्ष, सागर, राखी पत्नी रूपेश निवासी चौहानपुर दिल्ली, अनिता पत्नी सुनील निवासी मीतनगर दिल्ली, लक्ष्मी मीतनगर व कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को पिलाना सीएचसी पर भर्ती कराया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। वहीं परिजनों का रो रो बुरा हाल है।