Saturday, December 13, 2025
- Advertisement -

IndiGo Crisis: पटना एयरपोर्ट, इंडिगो की आठ फ्लाइट आज भी रद्द, यात्रियों को राहत नहीं

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस की कई प्रमुख उड़ानें परिचालन कारणों से रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट प्रबंधन को भेजे गए आधिकारिक कैंसिलेशन लेटर के अनुसार कुल आठ आगमन और प्रस्थान फ्लाइटें रद्द हुईं। अचानक फ्लाइट रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर सी.पी. द्विवेदी ने बताया कि देशभर में इंडिगो एयरलाइंस को तकनीकी और परिचालन संबंधित कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ विमानों में तकनीकी दिक्कतें आने के कारण उड़ानें प्रभावित हुईं। यह समस्या देश के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी देखने को मिली। हालांकि स्थिति अब काफी हद तक सामान्य हो चुकी है, लेकिन कुछ उड़ानों में अब भी तकनीकी कारणों से रद्द होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में 15 दिसंबर तक यात्रियों को उड़ानों में देरी या रद्द होने की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

इन उड़ानों को किया गया निरस्त

पटना एयरपोर्ट पर आज इंडिगो की कई आगमन उड़ानें रद्द कर दी गईं। रद्द की गई फ्लाइट्स में 6E 6451 (बेंगलुरु से आगमन, निर्धारित समय 20:05), 6E 915 (हैदराबाद से आगमन, 20:25), 6E 6549 (दिल्ली से आगम, 22:35) और 6E 678 (चेन्नई से आगमन, 22:45) शामिल हैं। परिचालन कारणों से इन उड़ानों को निरस्त किया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

प्रस्थान करने वाली इंडिगो की उड़ानें भी रद्द

इसी तरह पटना से प्रस्थान करने वाली इंडिगो की उड़ानें भी रद्द रहीं। रद्द प्रस्थान उड़ानों में 6E 6452 (बेंगलुरु के लिए, 20:45), 6E 6683 (हैदराबाद के लिए, 21:05), 6E 6550 (दिल्ली के लिए, 23:10) और 6E 679 (चेन्नई के लिए, 23:20) शामिल हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार परिचालन कारणों से उड़ानें रद्द की गई हैं और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

परिचालन कारणों से 12 दिसंबर को आठ फ्लाइट कैंसिल

पटना एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर को कुल 64 विमानों का आवागमन दर्ज किया गया। इस दौरान 32 विमान आगमन और 32 विमान प्रस्थान में शामिल रहे। यात्रियों की बात करें तो आगमन में 4,896 और प्रस्थान में 5,308 यात्रियों ने सफर किया, जिससे कुल यात्रियों की संख्या 10,204 रही। वहीं, परिचालन कारणों से इस दिन 08 विमानों को रद्द किया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे इमरान खान

आमिर खान की डेब्यू फिल्म 'कयामत से कयामत तक'...

खुली किताब की तरह हैं

सुष्मिता सेन 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद के एक बंगाली...

महिला केंद्रित बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पहला दिन

महिला केंद्रित बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएपएफ) के छठे...

धमाकेदार फिल्मों का साल रहेगा 2026

सुभाष शिरढोनकर साल 2025 की विदाई होने में अब सिर्फ...

नेता जी की किंग मेकर बनने की इच्छा

राजाओं के राज में राजा का बेटा ही राजा...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here