- मंडलायुक्त के निर्देश के बाद भी नहीं हटा विद्युत ट्रांसफार्मर
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: कस्बे के बस स्टैंड पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। मंडलायुक्त द्वारा विद्युत विभाग और नगर पंचायत को निर्देश दिए जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं हटाया गया।
नगर के बस स्टैंड के बीचों बीच विद्युत ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। एक ही जगह पर तीन ट्रांसफार्मर रखे होने के कारण चारों ओर बिजली के तारों का जाल सा बना हुआ है। आए दिन विद्युत तारों में चिंगारी उठती रहती है। तार टूट कर नीचे गिर जाते हैं। बस स्टैंड होने के कारण भारी भीड़ रहती है। विद्युत तारों के नीचे से जब यात्री बसें निकलती है, तब भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ट्रांसफार्मर के चारों ओर गाड़ियां व अन्य वाहन खड़े रहते हैं। ट्रांसफार्मर की वजह से जब भी बड़ी गाड़ियां बस स्टैंड पर आती है, तब उन्हें मोडने व पार्किंग करने में भी परेशानी उठानी पड़ती है। नगरवासियों ने उक्त ट्रांसफार्मर को हटवाने की मांग की। गत वर्ष निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने उक्त ट्रांसफार्मरों को वहां से हटाने के लिए विद्युत विभाग व नगर पंचायत को के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद विद्युत अधिकारियों ने मौका मुआयना कर स्टीमेट तैयार कर नगर पंचायत को भेजा था। लेकिन नगर पंचायत द्वारा एस्टीमेट का पैसा जमा न करने के कारण ट्रांसफार्मर नहीं हटाए गए।
जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। उक्त ट्रांसफार्मर वहां से हटने से बस स्टैंड पर जगह बढ़ जाएगी तथा दुर्घटना होने की आशंका भी दूर हो जाएगी। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी/ एसडीएम शिव प्रकाश यादव से बात करनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हो पाया।