पुलिस ने मौके से 1 कुटंल 20 किलो गोमांश किया बरामद
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: थाना क्षेत्र के गांव सटला के जंगल में गोकशी करने वाले दो तस्कर मंगलवार अलसुबह पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये जबकि एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मवाना स्थित सीएचसी भर्ती कराया जहां प्रथामिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सठला गांव के जंगल में गोकशी की सूचना मिली। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खेते की घेराबंदी कर गोकशी कर रहे सठला निवासी नदीम व साकिब पुत्र बाबू को मुटभेड में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अलसुबह मुखबिर ने सठला गांव के जंगल में गोकशी की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुचीं तो गोकशी कर रहे लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया जिसमें गोकशी कर रहे दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मौके से 1 कुंटल 20 किलों गोमांस दो देशी तमंचे, दो खोखे और दो जिदां कारतुस बरामद किये।
सीएचसी कराया भर्ती
मुटभेड में घायल आरोपियों को थाना पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं थाना पुलिस मौके से फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1