Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

बेहड़ा में एसडीएम की मौजूदगी में चक मार्ग से कब्जा हटवाया

  • एसडीएम निकिता शर्मासे ग्रामीणों की थी अवैध कब्जा हटवाने की मांग

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: तहसील के गांव बेहडा में दबंगों ने चकरोड पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर चकरोड़ को कब्जा मुक्त कराया। क्षेत्र के गांव बेहड़ा में चक मार्ग संख्या 151 पर रंगाना निवासी दबंग कंवरपाल पुत्र चंदकी व कटारा पुत्र जीवन ने अवैध कब्जा कर रखा था जिसमें गत 6 दिसंबर को तहसीलदार द्वारा पैमाइश कर अवैध कब्जा हटा दिया था लेकिन पुन: उक्त चक मार्ग पर दबंगों ने कब्जा कर लिया और उसमें फसल बो दी।

इसकी शिकायत गांव निवासी वेदप्रकाश पुत्र भागीरथ ने उप जिलाधिकारी से की। उपजिलाधिकारी निकिता शर्मा ने राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराया इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img