Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

शहर की पॉश डिफेंस कालोनी में सांस लेना भी हुआ मुहाल

  • शहर भर के सीवरों की गंदगी बगैर ट्रीटमेंट डाली जा रही कसेरूखेड़ा नाला में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर की बेहद पॉश कालोनियों में शुमार मवाना रोड स्थित डिफेंस कालोनी में रहने वालों का इन दिनों हवा में फैली सड़ांध की वजह से सांस लेना भी मुहाल हो गया है। दरअसल, शहरभर के तमाम सीवरों की गंदगी डिफेंस कालोनी से सटे कसेरूखेड़ा नाले में डाली जा रही है। केवल डिफेंस कालोनी ही नहीं मीनाक्षीपुरम, राधा गार्डन व गंगानगर के लोग भी हवा में फैल रही सड़ांध से परेशान हैं।

इसकी अनेक बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन इससे जुड़े अफसरों की नींद टूटती नजर नहीं आ रही है। यहां गंदा पानी बगैर ट्रीटमेंट प्लांट के ही सीधे नाले में डाला जा रहा है। जबकि एनजीटी का सख्त निर्देश है कि बगैर ट्रीटमेंट प्लांट के नालों का पानी नदी में न जाने दिया जाए। इसके बावजूद जिम्मेदार पूरी तरह बेपरवाह हैं।

योजनाएं तो बन रही है, लेकिन उनका क्रियान्वयन क्यों नहीं हो रहा है? इसका किसी के पास जवाब नहीं है। क्षेत्र में दो-दो ट्रीटमेंट प्लांट होने के बाद भी शहर भर के सीवरों से गंदगी लाकर डिफेंस कालोनी के नाले में बहायी जा रही है। इसकी वजह से न केवल यहां का भूमिगत जल स्रोत प्रदूषित हो गया है, बल्कि इसकी वजह से नाले के आसपास रहने वाली डिफेंस कालोनी समेत एक बड़ी आबादी इस गंदगी के कारण नाले से उठने वाली सड़ांध से बुरी तरह से परेशान हैं।

ऐसा केवल सरकारी वाहन ही नहीं करते बल्कि तमाम प्राइवेट वाहन चालक जो घरों तथा कालोनियों में सीवर की सफाई कर वहां की गंदगी टैंकरों में भर लाते हैं, वो भी ऐसा कर रहे हैं। जबकि कुछ ही दूरी पर भारी भरकम रकम खर्च कर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं। इस गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। नतीजा ये है कि धड़ल्ले से गंदा पानी जगह-जगह नालों से नदी में पहुंच रहा है। इससे नदी प्रदूषित हो रही है।

हर तरफ गंदगी ही गंदगी

क्षेत्र में नालियों का सीधा गंदा पानी बगैर ट्रीटमेंट प्लांट के ही गंदा पानी कसेरूखेड़ा नाले में छोड़ा जा रहा है। इसका प्रभाव ये हो रहा है कि जो नाला पहले से ही गंदगी से दम तोड़ चुका है। वह गंदे पानी का भंडार बनकर रह गया है। नाले में जिस प्रकार से शौच बहाया जाता है। उससे नाले में शौच बहाने वालों को तो राहत मिलती है, लेकिन अधिकांश लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है। खुले नाले में शौच बहने के कारण उससे बदबू उठती रहती है। जो लोगों को परेशान कर रही है। नाले की स्थिति ऐसी हो गयी है कि वह कभी भी महामारी का रूप धारण कर सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आफिया हत्याकांड में हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग...

खूनी सड़कें लील गईं दो जिंदगी

रोडवेज बस ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला,...

संभल में स्थिति शांतिपूर्ण, वहां आग लगाने जा रहे कांग्रेस व सपा नेता

जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, मेरठ...

कोर्ट और शासन के आदेश फिर अफसरों की मनमानी

शासन ने मांगी सफाई कार्रवाई की आशंका से...

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here