जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सदर बाजार थानांतर्गत बंसल सिनेमा के सामने एवरेस्ट गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को जहर दिया औऱ बाद में खुद फांसी पर लटक कर जान दे दी। बच्ची किसी तरह बच गई। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्ट्या गरीबी बताई जा रही है।
सदर एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि गुजरात निवासी अरविंद कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ गेस्ट हाउस में रह रहा था। दस दिन पहले वो परिवार के साथ आया था। अरविंद यहाँ मैनेजर और सफाई का काम भी करता था। एसओ ने बताया कि गुरुवार की सुबह 7 बजे जब गेस्ट हाउस मालिक लोकेश सफाई करने गया तो उसे अरविंद लटका हुआ मिला।
यह देख कर उसकी चीख निकल गई। उसने पुलिस को जानकारी दी। सदर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। कमरे के अंदर का माहौल देख कर लग रहा था कि सामूहिक आत्महत्या की गई है। पुलिस ने जब बच्ची को हिलाया तो उसकी सांस चलती दिखी।
पुलिस ने तुरंत उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया। जबकि पत्नी मरी पड़ी थी। पुलिस ने अरविंद के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि कमरे में खाने की प्लेट रखी थी। उसमें बचा हुआ खाना भी रखा था। पुलिस ने पति और पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटी के गले में चोट के निशान
अरविंद ने अपनी बेटी की हत्या की कोशिश की। पहले उसने जहर दिया और मरने की गारंटी के लिए गला भी दबाया। बेटी किसी तरह बच गई और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
Good