- हर घर तक पाइपलाइन के जरिये स्वच्छ पेयजल के लिए पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
- महानगर और शहरी क्षेत्रों में बसने वाली नई बस्तियों को मिलेगा अधिक लाभ
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: महानगर और कस्बों का कायाकल्प करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई अमृत योजना के दूसरे चरण में मेरठ नगर निगम समेत जिले की सभी पालिका और नगर पंचायतों को शामिल किया गया है। हर घर तक पाइपलाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए यह योजना लागू की गई है।
जल निगम के परियोजना प्रबंधक रमेशचन्द ने बताया कि जनपद में इन दिनों सर्वे का काम कराया जा रहा है। जिसमें तीन सहायक और छह अवर अभियंताओं की टीम नगर निकायों में जाकर सर्वेक्षण का काम कर रही है। सर्वे का काम पूरा होने के बाद इस महत्वपूर्ण परियोजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू किया जाएगा।
जिसमें प्रमुख रूप से जलापूर्ति प्रणालियों का निर्माण एवं रख-रखाव करना, पुराने जल निकायों का कायाकल्प करना, भूमिगत सीवेज प्रणाली का निर्माण एवं रख-रखाव करना, जल संसाधनों की पुनरावृत्ति करना अथवा अपशिष्ट जल का पुन: उपयोग करना, नाली और सेप्टिक टैंक की जैविक और यांत्रिक सफाई करना समेत अमृत 2.0 योजना के तहत सतह और भूजल निकायों के संरक्षण और कायाकल्प को बढ़ावा दिया जाएगा।
बताया गया कि अमृत योजना में शामिल होने पर शहर का कायाकल्प हो सकेगा। नगर पालिका में शामिल हुए कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति की सुविधा नहीं है। अमृत योजना के तहत नगर पालिका में शामिल सभी इलाकों में बेहतर जलापूर्ति की जाएगी। परियोजना प्रबंधक के अनुसार अमृत योजना में केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से 50-50 प्रतिशत धनराशि दी जाएगी। इस योजना में शहरी क्षेत्रों में हरियाली विकसित करने और पार्कों का सौंदर्यीकरण करना भी प्रस्तावित है।