- वेस्ट एंड रोड का जाम, स्कूलों को बदलना होगा समय
- एसपी ट्रैफिक ने सहोदय स्कूलों से मांगे सुझाव
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वेस्ट एंड रोड के स्कूलों में अवकाश के समय लगने वाले भीषण जाम ने लोगों की जिंदगी दूभर कर दी है। रोज दोपहर एक बजे के करीब लगने वाले जाम को लेकर एसपी ट्रैफिक ने सहोदय स्कूल के सदस्य स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मैनेजमेंट के सदस्यों से कहा कि सभी स्कूल आपस में बैठक अवकाश के समय की टाइमिंग में बदलाव करें ताकि एक साथ बच्चों के बाहर निकलते वक्त जाम न लगे।
वेस्ट एंड रोड पर स्कूलों की छुट्टी होने पर लगने वाले जाम और ट्रैफिक की समस्या को लेकर एसपी ट्रैफिक कार्यलय में मेरठ सहोदय महान के सदस्यों, स्कूल मैनेजमेंट के प्रतिनिधि और प्रिंसिपल के साथ एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बैठक की। एसपी ट्रैफिक ने वेस्ट एंड रोड पर स्थित सभी स्कूल के प्रिंसिपल, मैनेजमेंट प्रतिनिधियों और मेरठ सहोदय महान के सदस्यों से स्कूल की छुट्टी के समय लगने वाले जाम और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उनसे सुझाव मांगे।
एसपी ट्रैफिक ने शामिल सभी लोगो से स्कूल की छुट्टी के समय में कुछ अंतराल रखने के साथ साथ छुट्टी के समय स्कूल स्टाफ को भी स्कूल के बाहर व्यवस्था बनाने की बात कही और स्कूल में बच्चों को लेने आने वाले माता पिता से भी मीटिंग कर व्यवस्था बनाने के लिए कहा साथ ही कहा की छुट्टी के समय वेस्ट एंड रोड पर दो घंटे के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू किया जाएगा
जिससे जाम से मुक्ति मिल सके। एसपी ट्रैफिक ने सभी स्कूल संचालकों से बसों के रख रखाव के लिए भी निर्देश देते हुए साफ कर दिया की वो लोग स्कूली वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, आरसी और इंश्योरेंस सहित बसों में आईपी कैमरे के साथ साथ जीपीएस लगवाने के भी निर्देश दिए।
डिवाइडर, कट को कराएं बंद
मंगलवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में अपर आयुक्त चैत्रा वी की अध्यक्षता में शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर आयुक्त द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर डिवाइडर कट को बंद कराना सुनिश्चित किया जाये। हापुड अड्डे, मेडिकल कालेज जैसे अधिक टैÑफिक आवागमन वाले स्थानो पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये एवं शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये तथा निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के आसपास पार्किंग व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।