Tuesday, August 12, 2025
- Advertisement -

सैफू समेत तीन दुकानों से नकली रैमंड कपड़ा बरामद

  • मुंबई की टीम ने पूर्वा इलाही बख्श में छापा मारा, मचा हड़कंप
  • 10 साल से नकली रैंमंड कपड़े बेचने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रह्मपुरी थानांतर्गत पूर्वा इलाही बख्श स्थित सैफू क्लाथ हाउस, समीर क्लाथ हाउस और उमर क्लाथ हाउस में मुंबई से आई रैमंडस की टीम ने छापा मारकर लाखों की कीमत का रैंमडस का नकली कपड़ा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सैफू क्लाथ हाउस में कंपनियोें से सस्ता कपड़ा लाकर उसे रैमंडस का बताकर महंगी दरों पर बेचा जा रहा था। कंपनी ने ब्रहमपुरी पुलिस की मदद से करीब दो लाख रुपये कीमत का कपड़ा बरामद किया गया है।

इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी दिनेश शर्मा ने बताया कि मुंबई से रैमंडस टीम के आकिब, राजेश गणपत और सलीम ने पूर्वा इलाहीबख्श की तीन दुकानों पर छापा मार कर लाखों की कीमत का नकली रैमंडस का कपड़ा बरामद किया है। रैमंडस कंपनी को शिकायत मिल रही थी कि सैफू क्लाथ हाउस में कई सालों से नकली रैमंडस का कपड़ा बेचा जा रहा है। इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था।

दरअसल कंपनी के छापे की खबर तीनों दुकानदारों को लग गई थी। यही कारण था कि टीम को काफी कम कपड़ा मौके पर मिला। टीम को छापे के दौरान लोगों ने बताया कि सैफू क्लाथ हाउस में कई सालों से नकली रैमंडस का कपड़ा बेचकर जहां कंपनी को चूना लग रहा था वहीं तीनों दुकानदार कमाई कर रहे थे। बताया गया कि छापे से ठीक पहले दुकानदारों ने भारी मात्रा में नकली रैंमंडस का कपड़ा दुकान से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img