नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) शुरू होने वाली है। यह 65 दिनों तक चलेगी। जिसमें क्रिकेटर अपने बल्लों से धड़ाधड़ चौके छक्के लगाएंगे।
दरअसल, आईपीएल के 18वें सत्र का फर्स्ट मैच आज शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में (KKR) केकेआर और (RCB) आरसीबी के बीच होगा। इस मुकाबले में कुछ पुराने खिलाड़ी और कुछ नए धुरंधर अपना दम दिखाएंगे। लेकिन मैच से पहले उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल और दिशा भी होंगी शामिल
इस समारोह में बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं। वहीं मैच से पहले मौसम ने फैंस की थोड़ी टेंशन बढ़ा दी है।
दरअसल, मौसम विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि इंडेन गार्डन ( जिस स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी का मैच खेला जाएगा) के लिए IMD ने अलर्ट जारी किया है। जिससे फैंस को चिंता हो गई है।
मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावना
आईएमडी की ओर से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक,शनिवार को कोलकाता में बारिश की संभावना जताई है। यहां तक कि 22 मार्च को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को कोलकाता में बारिश होने की संभावना 74 प्रतिशत है, जबकि पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। शाम होते-होते बारिश की संभावना 90 प्रतिशत है। अगर बारिश हुई तो आईपीएल 2025 के पहले मैच में खलल पड़ सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,कोलकाता में होने वाले एक मैच को रिशेड्यूल कराने की बात भी चल रही है।