- आपातकालीन सेवाएं रहेंगी जारी, किसानों ने युवाओं से शांति की अपील की
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पंजाब के किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बंद के दौरान आम जनता की सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की है।
किसान नेता ने कहा कि बंद के दौरान मेडिकल सेवाएं और अन्य आपातकालीन सुविधाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों और शादी समारोहों के वाहनों को रोका नहीं जाएगा। इसके साथ ही, परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक जाने में पूरी सहायता दी जाएगी।
VIDEO | On farmers' Punjab bandh call on December 30, farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "Emergency services like medical services will continue, airport passengers will not be stopped, vehicles of marriage parties will not be stopped either. Besides, aspirants will also be… pic.twitter.com/uEeAVGI2rI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2024
पंधेर ने युवाओं और जनता से बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह बंद किसानों के अधिकारों और उनके भविष्य की लड़ाई है। हम पूरे पंजाब, खासकर युवाओं से अनुरोध करते हैं कि मंच द्वारा लिए गए निर्णयों का पालन करें और इस बंद को समर्थन दें।