- अन्य दिनों की तरह खुली रहीं दुकानें, जिवानी टोल पर किसानों ने लगाया जाम
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए इस भारत बंद की वजह से सड़क परिवहन प्रभावित हुआ है। बाजार पर इस बन्द का कोई असर देखने को नहीं मिला है। केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने चार माह पूर्ण होने पर संपूर्ण ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है इसलिए अंदेशा जताया गया था कि लोगों को जरूरी सामान की भी दिक्कत हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जनपद बागपत में भारत बंद केवल सड़क जाम करने तक सीमित रह गया और वह भी कहीं-कहीं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिवानी टोल पर किसान नेताओं ने दोपहर 12 बजे मार्ग जाम कर धरना शुरू किया। यहां पर भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रधान, देशखाप प्रतिनिधि संजीव तोमर, गौरव बड़ौत धरने का नेतृत्व करते नजर आए।
याद दिला दें कि संयुक्त किसान मोर्चे के नेता दर्शनपाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि बंद के दौरान सब्जियों और दूध की आपूर्ति भी रोकी जाएगी, लेकिन बागपत जनपद में ऐसा कहीं देखने को नहीं मिला। रोजमर्रा की सभी जरूरती वस्तुओं की खरीदारी करने में ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं आयी। साथ ही दुकानें भी रोजाना की तरह खुली रही।