Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatदस दिन से गन्ना तौल न होने पर किसानों ने प्रदर्शन किया

दस दिन से गन्ना तौल न होने पर किसानों ने प्रदर्शन किया

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बालैनी: सिंघावली अहीर पुलिया के समीप स्थित मलकपुर मिल के क्रय केंद्र पर पिछले 10 दिनों से गन्ने की तौल ना होने से गुस्साये कई गांवों के किसानों ने जमकर हंगामा किया। कहा कि अगर तौल शुरू ना हुई तो मलकपुर मिल पर धरना दिया जाएगा।

सिंघावली अहीर पुलिया के समीप मलकपुर मिल का क्रय केंद्र है। जिसपर पिछले 10 दिनों से तौल नहीं हुई है। इसी बात से नाराज होकर शनिवार को सिंघावली अहीर, बालैनी, हरियाखेड़ा, दत्तनगर, बुढ़सैनी, सेड़भर आदि के दर्जनों किसान क्रय केंद्र पर पहुंचे वहां पर उन्हें कोई नहीं मिला।

इससे नाराज होकर किसानों ने जमकर हंगामा काटा। किसानों का कहना है कि अभी भी हमारी सैकड़ो बीघा फसल खड़ी है, अगर जल्द ही तौल शुरू नहीं हुई तो वह मलकपुर मिल पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

हंगामा करने वालों में राहुल यादव, सतबीर, नरेन्द्र, धर्मवीर, सुरेन्द्र कुमार ,संजीव ,रोहताश जितेंद्र, रामगोपाल, श्रीपाल, जगवीर, गुल्लू, रंजन, मुकेश, हरिओम,चीनू, अनिल, सुरेन्द्र प्रवीण, खुर्शेद आलम ,राजीव, सोनू, राहुल, रामकुमार , सजंय शर्मा, आदि मौजूद रहे।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments