Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसान हुए परेशान

  • सिंचाई के लिए किसानों को खुद करनी पड़ी राजवाहे की सफाई
  • भयंकर गर्मी में सिंचाई के लिए नही मिल रहा पूरा पानी

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: जून की भयंकर गर्मी के मौसम में जब फसलों को सिंचाई की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, उस समय किसानों को सिंचाई विभाग की भारी लापरवाही के चलते अपनी फसलों की सिंचाई करने के लिए खुद ही सफाई करने के लिए राजवाहे में उतरना पड़ रहा है, क्योंकि राजवाहो में घास फूस व झाड़ियों का अम्बार लगा हुआ हैं, जिसके कारण पानी आगे नही बढ़ पाता है और सिंचाई करने में किसानों को परेशानी आ रही है परंतु सिंचाई विभाग मामले में मूकदर्शक बना हुआ है।

एक तरफ जून के महीने में भीषण गर्मी पड़ रही है, आम जनमानस भीषण गर्मी के चलते बेहाल है। वही किसानों की फसलें भी गर्मी की चपेट में आकर झुलस रही है। बरसात ना होने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए या तो जमीन से पानी निकालना पड़ रहा है या फिर रजवाहे का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन सिंचाई विभाग की उदासीनता के कारण भोपा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा भोपा से होकर निकलने वाली गंग नहर से किसानों के लिए सिंचाई विभाग द्वारा राजवाहे निकाले गए हैं। जिससे क्षेत्र के किसान अपनी फसल की सिंचाई करते हैं। लेकिन जून की भयंकर गर्मी में सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते राजवाहे में घास फूस व बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई है, जिससे किसानों के खेत तक पानी पहुंचने में दिक्कत आ रही है।

गंग नहर से निकलने वाले राजवाहे से होकर पानी खेतों तक पहुंचता है। राजवाहे में घास फूस व झाड़ियां उग आई है, जिससे पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। अपनी फसलों को सूखते देखकर शुक्रवार को किसानों ने खुद ही भोपा से गुजर रहे राजवाहे की सफाई करने की ठानी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बनकर कड़ी धूप में सफाई करते किसानों को देखते रहे मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

12 6

खेतों तक पानी न पहुंचने पर किसानों में रोष

क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई विभाग से राजवाहे की साफ सफाई की गुहार लगाई थी लेकिन सिंचाई विभाग के कानो पर जू रेंगती नजर नही आ रही है क्षेत्र के किसानों ने खुद ही साफ सफाई का जिम्मा उठाते हुए शुक्रवार सुबह से ही रजवाहे व खेतो में जा रही नालियों को साफ करना शुरू कर दिया जिससे वह अपनी फसलों को गर्मी से बचा सके मामले को लेकर क्षेत्र के किसानों में रोष का माहौल है।

वर्जन

सिंचाई विभाग के जेई विरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग को वर्ष में एक बार राजवाहे की सफाई का बजट दिया जाता है अक्टूबर माह में राजवाहे की सफाई कराई गई थी भविष्य में जब भी बजट पास होगा राजवाहे की सफाई करा दी जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img