Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Kolkata Doctor Murder Case: महिला डॉक्टर के हत्या मामले पर पिता का बयान जारी, कहा-ये सभी उनके बेटे-बेटियां

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की हत्या मामले ने रफ्तार पकड़ ली है। देशभर के डॉक्टर इस मसले के खिलाफ सड़कों पर पदर्शन कर रहे हैं। वहीं, इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। उधर, आज शुक्रवार को मृतक के पिता ने बेटी की हत्या के मामले में पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीबीआई के साथ बातचीत का विवरण देना उचित नहीं है। देश भर में जारी प्रदर्शन पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों का आभार जताते हुए कहा कि ये सभी उनके बेटे-बेटियां हैं।

बातचीत करते हुए पिता ने कहा कि, “सीबीआई के साथ हमारी बातचीत का विवरण देना कानूनी तौर पर उचित नहीं है। इस मामले के संबंध में की गई पूछताछ के बारे में मैं आपको कुछ नहीं बता सकता। उन्होंने हमारे बयान रिकॉर्ड किए और लिखित में भी लिया। देश-दुनिया में जो विरोध हो रहा है, उसके लिए मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं।

जो भी मेरे साथ खड़े हैं, मैं उन सभी को अपने बेटे और बेटी के समान मानता हूं। सीबीआई ने हमें आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेंगे और कड़ी से कड़ी सजा देंगे। मैंने मुआवजा ठुकरा दिया। अगर मैं मुआवजे के तौर पर पैसे ले लेता तो मेरी बेटी को बहुत दुख होता। मुझे न्याय चाहिए।”

बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में प्रदर्शन के बीच ही कुछ अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने इमरजेंसी वॉर्ड में घुसकर तोड़फोड़ किया। इस हमले के बाद भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सीबीआई के निदेशक को एक चिट्टी लिखी। उन्होंने आरजी कर अस्पताल में सबूतों को और अधिक नष्ट होने से बचाने के लिए सीएपीएफ की तैनाती की मांग की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img