- एचओडी छात्राओं से बोले-आत्महत्या करनी है तो कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
जनवाणी संवाददाता |
दौराला: सरधना रोड स्थित चौधरी मुख्तार सिंह राजकीय महिला पॉलिटेक्निक दौराला में बैक परीक्षा के परीक्षा परिणाम में 104 छात्राओं में से 78 छात्राओं को फेल कर दिया गया। शनिवार को फेल हुई छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं ने एचओडी पर गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं का कहना है कि वह दूसरे राज्यों से यहां पढ़ने आई हैं और फेल होने के बाद अब उनके परिजन आगे पढ़ाई कराने के लिए मनाकर रहे हैं, जिस कारण उनका भविष्य अंधकार में है। उन्होंने जेडी को प्रार्थना पत्र देकर निशुल्क परीक्षा कॉपी दोबारा जांच कराए जाने की मांग की।
कॉलेज की छात्राएं साक्षी सिंह, रितु सिंह, रिंकू कुमारी, रितिका यादव, आरती, खुशी मिश्रा, कोमल, नंदनी यादव, वैष्णवी आदि ने बताया कि प्रथम वर्ष में सीएस पाठ्यक्रम में 60 छात्राएं है, जिनमें बैक की परीक्षा में 15 को आगे बढ़ाया गया है। आईटी पाठ्यक्रम की 32 छात्राओं में से तीन को आगे बढ़ाया गया है, जबकि इलेक्ट्रोनिक की 12 छात्राओं में से आठ को पास किया गया। 104 छात्राओं में से 78 को फेल कर दिया गया। अधिकांश छात्राओं के नंबर शून्य है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की और उनकी परीक्षा भी अच्छी गई। परंतु, इसके बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया।
जब उनके अभिभावकों को यह जानकारी हुई तो उन्होंने आगे की पढ़ाई कराने से इंकार कर दिया। बताया कि अधिकांश छात्राएं दूसरे राज्यों की है और कॉलेज के हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई करती है। इसको लेकर वह प्रधानाचार्य मुकेश कुमार व एचओडी अरुण गौतम से भी मिली। बताया कि उन्होंने 500 रुपये जमा कराकर दोबारा परीक्षा कॉपी जांच कराने की बात कहीं, साथ ही कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते है,
जिसको पढ़ना है पढ़ो, जिसे घर जाना है चले जाओ। आरोप लगाया कि एचओडी जो लड़की सुंदर नहीं है, उनसे बोलते हैं तुम बीए, बीएससी कर लो, जो सुंदर है वह यही रहकर पढ़ाई करो, साथ ही फेल होने पर जब छात्राओं ने कहा कि क्या वह आत्महत्या कर लें तो उनसे कहा गया कि कर लो आत्महत्या। छात्राओं ने शनिवार को जमकर हंगामा किया और जेडी मौ. शाबिर को प्रार्थना पत्र देकर निशुल्क कॉपी जांच कराए जाने की मांग की।
लापता युवक का नहीं लगा सुराग, परिजनों का थाने पर हंगामा
मवाना: नगर के मोहल्ला तिहाई जुड्डी का रहने वाला 24 वर्षीय युवक तीन दिन पहले लापता हो गया था। युवक के पिता ने थाने पर तहरीर देकर उसके साथ किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका जताई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि पूछताछ के बारे में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया, लेकिन शाम के समय मध्य गंग नहर में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। जिससे परिजन उसकी हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। मोहल्ला तिहाई जुड्डी निवासी रणजीत का 24 वर्षीय पुत्र सत्यम नगर की झब्बर मंडी स्थित बेकरी पर नौकरी करता है।
रणजीत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन अक्टूबर की रात बेकरी मालिक ने उसकी तनख्वाह देने के लिए सत्यम को बुलाया था। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। जब उसने बेकरी मालिक से सत्यम के बारे में पूछा तो मालिक ने बताया कि चार युवक उसे बुलाकर ले गए थे। पुलिस ने उन्हीं युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद शनिवार शाम को पुलिस ने पीएसी की मोटरबोट मंगाकर मध्य गंगनहर के कूड़ी गांव के पुल से सत्यम की तलाश शुरू कर दी है। देर शाम तक सत्यम का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
इंद्रानगर में कारखाने में लगी भयंकर आग
मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना के इंद्रा नगर स्थित एक कारखाने में भयंकर आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग की वारदात शनिवार तड़के करीब 3.55 बजे की है। पीड़ित कारोबारी मुकेश वर्मा पुत्र जगवीर ने थाना ब्रह्मपुरी पर दी तहरीर में बताया कि वह अपने कारखाने के ऊपरी हिस्से में सोए हुए थे। अचानक रूम में धुआं भर हुआ महसूस हुआ। परिवार वाले हड़बड़ा कर उठे। मुश्किल से नीचे पहुंचे जहां कारखाना है, वहां पर आग लगी हुई थी। घर की तमाम लाइटें बंद की। शोर शराब होने पर मोहल्ले वाले भी जाग गए। डायल 112 पर भी सूुचना दी गयी। पड़ोसियों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया। हादसे में सभी मशीनें जलकर नष्ट हो गयी हैं। पुलिस लिखा पढ़ी की बात कह रही है।
लिसाड़ीगेट में तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, टीपीनगर में एनकाउंटर
मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी। वहां से काफी बड़ी संख्या में बने व अध बने तमंचे बरामद किए गए हैं। इस फैक्ट्री को चलाने वाले गिरोह का सरगना कय्यूम नाम का शख्स है उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा टीपीनगर पुलिस ने शनिवार देर रात को शिव हरि मंदिर के समीप बिजली विभाग के कलेक्शन एजेंट से 4 लाख से ज्यादा की लूट करने वाले तीन बदमाश दबोच लिए हैं।
इनमें से एक बदमाश गौरव जिसने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया उसको गोली लगी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पकडेÞ गए बदमाशों में गौरव पुत्र डालचंद निवासी इंचौली, पंकज पुत्र हेतराम मलियाना व कार्तिक पुत्र योगेन्द्र निवासी सैनी शामिल हैं। दो बदमाश गौरव व सतेन्द्र फरार हैं।
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
मेरठ: ब्रहमपुरी थाना के माधवपुरम में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन बाइक से उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए इमरजैंसी से मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। इस युवक का कोई अनिल नाम का शख्स अपने साथी की मदद से लेकर पहुुचा था।
कई पुलिस कर्मियों पर गाज, किए लाइन हाजिर
मेरठ: कार्य में लापरवाही एसओ मुंडाली रविन्द्र कुमार को भारी पड़ गई। अनेक बार चेतावनी देने के बाद भी जब उन्होंने कार्यप्रणाली नहीं बदली तो अंतोगत्वा एसएसपी ने रविन्द्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा भावनपुर थाना के उप निरीक्षक रामवीर सिंह को हत्या के केस में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है। साथ ही आरक्षी सोहनवीर सिंह को भी एसएसपी ने सस्पेंड किया है। चौकी समरगार्डन के दो सिपाही भी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। इनमें वीरेश कुमार व दिनेश कुमार शामिल हैं।