जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: क्षेत्र के गांव जसड सुलतान नगर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। एक युवक की गंभीर हालत के चलते उसे सीएससी से मेरठ रेफर कर दिया है। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर एक पक्ष मौके से फरार हो गया
जानकारी के अनुसार जसड गांव निवासी विनोद पुत्र विजयपाल बंटी पुत्र रिशिपाल के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। मंगलवार देर शाम बंटी अपने परिजनों के साथ विनोद के घर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर बंटी ने परिजनों सहित विनोद के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
जिसमें विनोद उसकी पत्नी नीलम उसका भाई मनोज घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सरूरपुर में भर्ती कराया जहां से मनोज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। एसएचओ सरूरपुर अरविंद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।